Bangladesh Government Crisis: पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंसा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अलग-अलग जगहों पर हुई झड़पों में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है तो हजारों लोग घायल हुए हैं. मामले पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने उम्मीद जताई है कि मामले का समाधान बहुत जल्द निकाल लिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पड़ोसी देश में शांति जरूरी है, वो लोग भी तो हमारे चचेरे भाई-बहन हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई से हुई बातचीत में उन्होंने सोमवार (05 अगस्त) को कहा, “निश्चित रूप से, मुझे लगता है कि विदेश मंत्रालय को स्थिति पर बहुत सावधानी से नजर रखनी चाहिए. मैं जो कुछ भी सुन रहा हूं वह सब मीडिया के माध्यम से है और जो मैं सुन रहा हूं वह बहुत चिंताजनक है. वहां कुछ गंभीर, गंभीर कानून और व्यवस्था की चिंताएं हैं और हम सरकार के विशेषाधिकारों का बहुत सम्मान करते हैं.”