The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeIndiaवाराणसी से फिर चुनाव मैदान में उतरेंगे PM मोदी? यूपी बीजेपी ने...

वाराणसी से फिर चुनाव मैदान में उतरेंगे PM मोदी? यूपी बीजेपी ने भेजा नाम


Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की घोषणा होने में अब बहुत कम वक्त बचा है. ऐसे में बीजेपी मिशन 400 की तैयारियों में जोर शोर से जुट गई है. पार्टी ने लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करने के लिए शनिवार (24 फरवरी, 2024) को बड़ी बैठक बुलाई. बैठक में उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई. 

सूत्रों के मुताब‍िक, उत्तर प्रदेश में पिछले लोकसभा चुनाव में हारी हुईं सीटों पर चर्चा हुई. इन सभी सीटों पर 3-3 नामों का पैनल मांगा गया है. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट पर भी चर्चा हुई. इस दौरान यूपी बीजेपी की ओर से इस बार फिर पीएम मोदी का अकेला नाम दिया गया. 

सीट‍िंग सांसदोंं के चुनाव लड़ने या नहीं लड़ाने पर भी होगी चर्चा    

पार्टी सूत्र बताते हैं क‍ि शन‍िवार को उत्तर प्रदेश समेत तेलंगाना, बंगाल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की बैठक होगी. पांचों राज्यों की हारी हुई सीटों और जिन सीटों पर जीत हुए सांसदो को चुनाव लड़ाना ही है….पर भी चर्चा होगी. यूपी की बैठक के बाद तेलंगाना की बैठक होगी.

यह भी पढ़ें: New Prison Legal guidelines: मॉब लिंचिंग, नाबालिग से गैंगरेप पर मिलेगी फांसी, देश में 1 जुलाई से लागू होंगे ये 3 नए कानून 

RELATED ARTICLES

Most Popular