spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaलोकसभा चुनावः महाराष्ट्र में कितनी सीटों पर ताल ठोंकेगी AIMIM? असदुद्दीन ओवैसी...

लोकसभा चुनावः महाराष्ट्र में कितनी सीटों पर ताल ठोंकेगी AIMIM? असदुद्दीन ओवैसी ने किया यह ऐलान


Asaduddin Owaisi on Lok Sabha Elections: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आगामी लोकसभा चुनावों से पहले बड़ा ऐलान किया है. असदुद्दीन ओवैसी ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में 4 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने इस बात की घोषणा रविवार (19 फरवरी, 2024) को सूबे के अकोला में किया. वह इस दौरान एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे. 

अपनी इस जनसभा में ओवैसी ने न सिर्फ बीजेपी, बल्कि कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना (उद्धव गुट) पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस और शिवसेना गठबंधन पर सवाल उठाए. ओवैसी ने उद्धव ठाकरे के उस बयान की भी निंदा की जिसमें उन्होंने बाबरी मस्जिद के गिरने पर खुशी की बात कही थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular