spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndia'लैंड जिहाद, पुलिस की भूमिका पर सवाल...' हिंदूवादी नेता की हत्या के...

'लैंड जिहाद, पुलिस की भूमिका पर सवाल…' हिंदूवादी नेता की हत्या के बाद लग रहे गंभीर आरोप, 4 गिरफ्तार



<div dir="auto" style="text-align: justify;">
<p><strong>Mumbai Crime:</strong> महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई में बीते रविवार (28 जुलाई) की शाम को धारावी इलाके में बदमाशों के समूह ने हिंदूवादी नेता अरविंद वैश्य की हत्या कर दी थी. आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में उनकी हत्या कर दी गई. हालांकि, अब तक पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बाकी, आरोपियों की तलाश जारी है. इस मामले में डीसीपी तेजस्वी सातपुते ने बताया कि जिस जगह से शव यात्रा निकाली गई उस जगह पर भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है.</p>
<p>इस घटना के बाद मंगलवार (30 जुलाई) के दिन जब हिंदुवादी संगठन अरविंद वैश्य की शव यात्रा निकाल रहे थे, तभी आरोप है कि 2 समुदाय के लोगों के बीच नोकझोंक और पत्थरबाजी भी हुई. लेकिन, माहौल ज्यादा बिगड़े इससे पहले ही पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया. फिलहाल, इलाके में माहौल शांत है. हालांकि, आरोपी पक्ष की ओर से पत्थरबाजी और पुलिस के लाठीचार्ज को लेकर लोगों में गुस्सा बना हुआ है.</p>
<p><strong>क्या है मामला?</strong></p>
<p>ये घटना 28 जुलाई की है. पुलिस के मुताबिक, रविवार (28 जुलाई) को धारावी के राजेंद्र नगर इलाके में बजरंग दल से जुड़े अरविंद वैश्य को चाकू से हमला करके मार डाला गया. बताया जा रहा है कि अरविंद दो पक्षों में हो रहे झगड़े को छुड़ाने गया था. अरविंद अक्सर दूसरे धर्म विशेष के लोगो द्वारा इलाके में किए जा रहे अवैध निर्माण के काम को लेकर आवाज उठाने का काम किया करता था.&nbsp;</p>
<p><strong>परिवार में कमाने वाला इकलौता था अरविंद</strong></p>
<p>इस मामले में जब एबीपी न्यूज ने अरविंद वैश्य के परिजनों से बात की तो उन्होंने बताया कि जिस दिन अरविंद की हत्या हुई उससे कुछ घंटे पहले अरविंद अपने दोस्त के एक झगड़े को शांत कराने के लिए बीच बचाव करने के लिए गया था. लेकिन बात बनने की जगह बिगड़ने लगी और फिर अरविंद की हत्या कर दी गई. हालांकि, परिवार अब सरकार से इंसाफ की गुहार लगा रहा है. परिजनों का कहना है की अरविंद परिवार में इकलौता कमाने वाला व्यक्ति था. उसके जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है.&nbsp;</p>
<p>घटना के बाद बीजेपी के कई नेताओं ने अरविंद वैश्य के परिजनों से मुलाकात की. इस बीच बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने इसे लैंड जिहाद का मामला बताया है. साथ ही घटना के लिए पुलिस के सुस्त रवैये को भी जिम्मेदार ठहराया है.&nbsp;</p>
<p>इस बीच विश्व हिंदू परिषद के जनरल सेक्रेटरी मिलिंद परांदे भी परिवार के सदस्यों से मिलने पहुंचे. मिलिंद परांदे ने घटना की निंदा करते हुए कहा की जेहादी सोच रखने वाले लोगों ने 24 साल के युवक की जान ले ली. हमारी पुलिस से यही मांग है कि इस मामले में जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.</p>
</div>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="सस्ता होगा लाइफ इंश्योरेंस? नितिन गडकरी ने निर्मला सीतारमण को लिखी चिट्ठी, हो सकता है बड़ा फैसला" href="https://www.abplive.com/news/india/nitin-gadkari-letter-to-nirmala-sitharaman-requesting-to-abolish-18-percent-gst-imposed-on-life-insurance-and-policies-2750023" target="_self">सस्ता होगा लाइफ इंश्योरेंस? नितिन गडकरी ने निर्मला सीतारमण को लिखी चिट्ठी, हो सकता है बड़ा फैसला</a></strong></p>



Source link

RELATED ARTICLES

Most Popular