News
oi-Salman Khan

अर्जुन
रामपाल
काफी
समय
से
किसी
फिल्म
का
हिस्सा
नहीं
बने
हैं
लेकिन
ये
तो
सभी
जानते
हैं
कि
वो
कितने
शानदार
अभिनेता
रहे
हैँ।
इसके
अलावा
वो
कितने
बेहतरीन
मॉडल
हैं
ये
भी
किसी
से
छिपा
नहीं
है।
हालांकि
इस
वक्त
वो
खुद
की
वजह
से
नहीं
बल्कि
अपनी
बेटी
मायरा
रामपाल
की
वजह
से
खबरों
का
हिस्सा
हैं।
मायरा
रामपाल
इस
वजह
सबसे
प्रतिभाशाली
मॉडलों
में
से
एक
बनने
की
राह
पर
है।
इस
वक्त
एक
वीडियो
काफी
तेजी
से
वायरल
हो
रहा
है
जो
कि
अर्जुन
रामपाल
ने
खुद
ही
साझा
किया
है।
दरअसल
इस
वीडियो
में
मायरा
रामपाल
को
रैंप
वाक
करते
हुए
देखा
जा
सकता
है।
जब
अजय
देवगन
ने
20
साल
छोटी
एक्ट्रेस
के
साथ
किया
किसिंग
सीन,
आग
बबूला
हो
गईं
थीं
काजोल,
माफी
तक..
अर्जुन
रामपाल
काफी
गौरव
महसूस
कर
रहे
हैं।
मायरा
का
एक
वीडियो
साझा
करते
अभिनेता
लिखते
हैं
“मेरी
नन्ही
@myra_rampal
पर
बहुत
गर्व
है,
जो
इस
समय
रनवे
@fdciofficial
#coutureweek
पर
इसे
किल
कर
रही
है।”
इसके
बाद
अर्जुन
रामपाल
को
लेकर
लोग
कई
तरह
की
बातें
कर
रहे
हैx।
लोग
उनको
बधाई
देते
हुए
उनकी
बेटी
की
तारीफ
कर
रहे
हैं।
मायरा
की
बात
करें
तो
इसके
पहले
भी
उनको
लेकर
अर्जुन
रामपाल
ने
पोस्ट
किया
था।
मायरा
ने
मार्च
2023
में
अपना
रनवे
डेब्यू
किया
जब
उन्होंने
गेटवे
ऑफ
इंडिया
पर
क्रिश्चियन
डायर
के
लिए
रैंप
वॉक
किया।
अर्जुन
ने
गर्व
से
इंस्टाग्राम
पर
लिखा
कि
उनकी
बेटी
पूरी
तरह
से
अपनी
योग्यता
के
आधार
पर
ऑडिशन
में
सफल
हुई।
और
युवा
लड़की
इंडिया
कॉउचर
वीक
में
रैंप
पर
चल
रही
है।
मायरा
अर्जुन
और
मेहर
जेसिया
की
बेटी
हैं
और
दोनों
अपने
समय
के
सुपर
मॉडल
रहे
हैं।
अब
देखना
ये
है
कि
आने
वाले
वक्त
में
मायरा
अपने
पिता
की
तरह
फिल्मों
में
आती
हैं
या
नहीं?
फिलहाल
उनके
वीडियो
को
लेकर
चर्चा
है।
आप
देखिए
ये
वीडियो
जो
कि
सोशल
मीडिया
पर
तहलका
मचा
रहा
है।
English summary
Arjun Rampal’s chest widened after seeing daughter slaying on the ramp, posted Myra’s video! Read the details.
Story first published: Thursday, July 27, 2023, 15:15 [IST]