जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मुठभेड़ के बीच एक पाकिस्तानी आतंकी का वीडियो सामने आया है, जिसमें उसे स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए और कथित तौर पर खाना मांगते हुए देखा जा रहा है. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा अधिकारियों ने आतंकी का वीडियो जारी किया है.
बता दें कि राजौरी एनकाउंटर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक शीर्ष आतंकवादी मारा गया है और इसमें के चार जवान शहीद हो गए हैं. आतंकी का नाम क्वारी बताया गया है. वीडियो में पांच लोग दिख रहे हैं, जिनमें तीन महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं. उनमें से एक शख्स को आतंकी क्वारी के रूप में बताया गया है.