spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaम्यांमार के उग्रवादी संगठन के दो सदस्य मणिपुर में गिरफ्तार, AK-47, इंसास,...

म्यांमार के उग्रवादी संगठन के दो सदस्य मणिपुर में गिरफ्तार, AK-47, इंसास, और एम-16 हथियार बरामद



<p>मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में, पड़ोसी देश म्यांमार स्थित उग्रवादी समूह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार (24 अक्टूबर, 2023) को बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया गया है.</p>
<p>मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बताया कि चिन कुकी लिबरेशन आर्मी (Chin Kuki Liberation Military, CKLA) के सदस्यों की गिरफ्तारी और हथियारों की बरामदगी ने एक बार फिर मणिपुर और हमारे देश दोनों को अस्थिर करने के उद्देश्य से सीमा पार रची गई एक अंतरराष्ट्रीय साजिश का खुलासा किया है.</p>
<p><robust>गोला-बारूद और मादक पदार्थ बरामद</robust><br />पुलिस ने एक बयान में कहा कि सीकेएलए के दो उग्रवादियों को सोमवार को भारत-म्यांमार सीमा पर चाईजांग इलाके से पकड़ा गया. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर कहा, ‘मणिपुर पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र बलों को एक बड़ी सफलता…, म्यांमार स्थित उग्रवादी समूह सीकेएलए से कई हथियार, गोला-बारूद, मादक पदार्थ और नकदी पकड़ी गई है.'</p>
<p><robust>4.86 लाख रुपये की नकदी भी मिली</robust><br />पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए हथियारों में एके-47, इंसास, स्नाइपर और एम-16 राइफलों के साथ भारी मात्रा में गोला-बारूद शामिल हैं. उन्होंने बताया कि करीब 2.5 किलोग्राम अफीम, 4.86 लाख रुपये से अधिक नकद और कई अन्य सामान भी बरामद किए गए. मुख्यमंत्री ने लिखा, ‘आज सीकेएलए सदस्यों की गिरफ्तारी और हथियारों की बरामदगी ने एक बार फिर मणिपुर और हमारे देश दोनों को अस्थिर करने के उद्देश्य से सीमा पार रची गई एक अंतरराष्ट्रीय साजिश का खुलासा किया है.'</p>
<p><robust>यह भी पढ़ें:-</robust><br /><robust><a title="Israel-Hamas Battle: कहां तक फैला है फलस्तीन का इलाका, किस-किस हिस्से पर कब्जा और किन के हाथों में है कंट्रोल, जानें पूरा इतिहास और मौजूदा स्थिति" href="https://www.abplive.com/information/world/israel-hamas-war-what-is-palestine-jerusalem-west-bank-gaza-strip-plo-hamas-palestinian-government-2521311" goal="_self">Israel-Hamas Battle: कहां तक फैला है फलस्तीन का इलाका, किस-किस हिस्से पर कब्जा और किन के हाथों में है कंट्रोल, जानें पूरा इतिहास और मौजूदा स्थिति</a></robust></p>

RELATED ARTICLES

Most Popular