spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndia'मुझे जेल में डाला तो छेद कर के आ जाऊंगी बाहर,' ED...

‘मुझे जेल में डाला तो छेद कर के आ जाऊंगी बाहर,’ ED के एक्शन पर और क्या बोलीं ममता बनर्जी 


Mamata Banerjee on ED Motion: झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी केंद्र सरकार में काबिज भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर हो गई हैं. उन्होंने बुधवार गुरुवार को देश में केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई पर तंज कसते हुए कहा, ‘चुनाव जीतने के लिए सभी को जेल में डाल रहे हैं. हम सब चोर हैं और आप सब साधू हैं? इसी दौरान अपने अनोखे अंदाज में ममता बनर्जी ने आगे कहा, मुझे जेल में डाला तो मैं वहां से छेद कर के बाहर निकल आऊंगी. आज क्षमता है तो एजेंसी लेकर घूम रहे हो, कल नहीं रहेगी तो सूट भी गायब हो जाएगा.’

RELATED ARTICLES

Most Popular