HD Kumaraswamy Health: केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी रविवार (28 जुलाई) को बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इसी दौरान उनकी नाक से अचानक खून बहने लगा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर केंद्रीय मंत्री की नाक से खून बहता हुआ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे एचडी कुमारस्वामी कपड़े के एक टुकड़े से अपनी नाक बंद करने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं.
#WATCH | Karnataka: Union Minister HD Kumaraswamy was taken to hospital after his nose started bleeding while he was attending a press conference in Bengaluru. pic.twitter.com/yGX1pOwGVZ
— ANI (@ANI) July 28, 2024
कुमारस्वामी को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया
केंद्रीय मंत्री जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में थे तो उनकी सफेद शर्ट खून से सन गई. न्यूज18 के मुताबिक, एचडी कुमारस्वामी जयनगर के अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है. दरअसल, रविवार को बीजेपी और जेडीएस नेताओं ने MUDA घोटाले के खिलाफ लड़ाई की रूपरेखा तैयार करने के लिए बेंगलुरु में एक बैठक की. इसी बैठक के बाद कुमारस्वामी पत्रकारों से बात कर रहे थे, तभी उनकी नाक से खून बहने लगा. इस मौके पर उनके साथ बीजेपी के दिग्गज नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी थे.
बीएस येदियुरप्पा के साथ पीसी कर रहे थे कुमारस्वामी
बैठक में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा और एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी भी शामिल हुए. इस साल की शुरुआत मार्च में, जेडी (एस) के प्रदेश अध्यक्ष कुमारस्वामी ने चेन्नई के अपोलो अस्पताल में एक गैर-सर्जिकल प्रक्रिया, ट्रांसकैथेटर महाधमनी वाल्व प्रत्यारोपण (टीएवीआई) करवाया था. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी को पहले भी दो बार स्ट्रोक आ चुका है.

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.