<p>तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के विवाद के बाद संसद ने नया नियम बनाया है. अब संसद पोर्टल के लॉगइन और पासवर्ड सांसदों तक ही सीमित रहेंगे. यानी उनके पर्सनल असिस्टेंट या सेक्रेटरी अब लॉगइन नहीं कर सकेंगे. सूत्रों ने बताया कि सांसद साथ बैठकर अपने पीए और सेक्रेटरी से लॉगइन करवा सकते हैं, लेकिन सांसदों को लॉगइन-पासवर्ड और ओटीपी शेयर करने की इजाजत नहीं होगी.</p>
<p>पिछले दिनों महुआ मोइत्रा पर आरोप लगे थे कि उन्होंने पैसे और गिफ्ट लेकर संसद में सवाल पूछे थे. उन पर यह भी आरोप लगा था कि उन्होंने लोकसभा के डिजिटल संसद पोर्टल का लॉगइन-पासवर्ड एक दोस्त के साथ शेयर किए, जो पोर्टल पर सवाल अपलोड करते थे. संसद की एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा को अपने आधाकारिक इमेल का पासवर्ड और लॉगइन किसी बाहरी व्यक्ति के साथ शेयर करने का दोषी पाया था. सूत्रों के मुताबिक, महुआ मोइत्रा के मामले के बाद शीतकालीन सत्र शुरु होने से पहले संसद ने ताजा बदलाव करने का फैसला किया है.</p>
<p> </p>
<p><sturdy>यह भी पढ़ें:-</sturdy><br /><sturdy><a title="India-Canada Row: ‘स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर हुई’, कनाडा में ई-वीजा बहाली पर बोले एस जयशंकर" href="https://www.abplive.com/information/india/india-canada-row-mea-s-jaishankar-says-situation-relatively-improved-on-e-visas-resumption-in-canada-2543314" goal="_self">India-Canada Row: ‘स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर हुई’, कनाडा में ई-वीजा बहाली पर बोले एस जयशंकर</a></sturdy><br /><br /></p>