News
oi-Salman Khan
कंगना
रनौत
को
लेकर
मशहूर
है
कि
अभिनेत्री
अक्सर
फिल्मों
के
साथ
साथ
मंदिर
भी
जाती
रहती
हैं।
उनकी
तस्वीरें
मंदिर
से
सामने
आकर
वायरल
हो
जाती
हैं
और
इस
वक्त
भी
कुछ
ऐसा
ही
हुआ
है।
कंगना
रनौत
ने
अपने
इंस्टाग्राम
स्टोरीज
पर
3
तस्वीरें
साझा
की
हैं।
इनमें
कंगना
रनौत
काफी
शानदार
लग
रही
हैं।
कंगना
रनौत
ने
तस्वीर
पर
लिखा
है,
”आज
त्रिदेव
त्रिंभकेश्वर
जी
के
दर्शन
किए।”
इसके
बाद
तस्वीरें
तेजी
से
वायरल
हो
रही
हैं।
इन
तस्वीरों
की
अगर
बार
करें
तो
कंगना
रनौत
पहली
तस्वीर
में
अपने
स्टाफ
के
साथ
मंदिर
बाहर
नजर
आ
रही
हैं।
रैंप
पर
बिटिया
को
जलवा
बिखेरते
देख
चौड़ा
हुआ
अर्जुन
रामपाल
का
सीना,
पोस्ट
कर
दिया
मायरा
का
वीडियो!
इसके
अलावा
वो
मंदिर
में
नजर
आ
रही
हैं,
जबकि
तीसरी
तस्वीर
में
पुजारियों
के
साथ
पोज
दे
रही
हैं।
कंगना
रनौत
ने
इस
दौरान
सलवार
सूट
पहना
हुआ
था
और
लोगों
को
उनका
लुक
काफी
पसंद
आया
है।
हालंकि
स्टोरीज
होने
के
कारण
लोग
किसी
तरह
के
कमेंट्स
नहीं
कर
पाए
हैं।
कुछ
समय
पहले
कंगना
रनौत
मंदिर
और
लड़कियों
के
ऊपर
भड़क
गईं
थीं।
कंगना
रनौत
ने
ट्वीट
करके
मंदिर
में
शॉर्ट्स
पहनकर
जाने
वालों
पर
अपना
गुस्सा
जाहिर
किया
था।
कंगना
का
ये
पोस्ट
वायरल
हुआ
था
औऱ
उन्होने
शॉर्ट्स
पहनकर
मंदिरो
में
जो
लड़कियां
जाती
है
उनको
बहुत
खरी
खोटी
सुनाया
था।
वर्कफ्रंट
पर
कंगना
सर्वेश
मेवाड़ा
की
तेजस
और
हॉरर
कॉमेडी
चंद्रमुखी
2
पर
भी
लगातार
काम
कर
रही
हैं।
फैंस
भी
कंगना
की
फिल्मों
का
जमकर
इंतजार
कर
रह
हैं,
सबसे
ज्यादा
इंतजार
तो
तेजस
का
हैं
क्योंकि
इसको
लेकर
काफी
वक्त
से
अपडेट
सामने
आ
रहा
है
और
खबर
है
कि
यह
कंगना
की
सबसे
बड़ी
और
शानदार
फिल्मों
में
से
एक
है।
English summary
Kangana Ranaut pictures surfaced from inside the temple, she reached at Tridev temple. Read the details.
Story first published: Thursday, July 27, 2023, 16:37 [IST]