India Or Bharat: जी-20 के डिनर निमंत्रण पर राष्ट्रपति को ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखने पर घमासान जारी है. इस बीच एबीपी न्यूज को सूत्रों ने बताया कि फिलहाल किसी संविधान संशोधन का कोई प्रस्ताव नहीं है.
ऐसा इसलिए क्योंकि किसी संविधान संशोधन की जरूरत ही नहीं है. संविधान में इंडिया और भारत दोनों ही नाम का जिक्र है तो किसी भी शब्द का इस्तेमाल कभी भी कहीं भी किया जा सकता है.सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (6 सितंबर) को ही अपने मंत्रियों को इंडिया विवाद पर कुछ न बोलने की हिदायत दी है.