News oi-Salman Khan |
Published: Wednesday, July 26, 2023, 10:45 [IST]
सोशल
मीडिया
पर
अक्सर
ऐसे
ऐसे
वीडियोज
सामने
आते
रहते
हैं
जो
कि
लोगों
को
चौकाने
के
लिए
काफी
होते
हैं।
इस
वक्त
जान्हवी
कपूर
की
बहन
खुशी
कपूर
का
एक
वीडियो
सामने
आया
है
और
इस
वीडियो
में
वो
चोटिल
होते
होते
बच
गई
हैं।
दरअसल
खुशी
कपूर
इस
दौरान
भारी
बारिश
और
हवा
के
बीच
कहीं
जा
रही
रहीं
थीं
और
लोग
उनको
छाते
की
मदद
से
आगे
ले
जा
रहे
थे।
ऐसा
इसलिए
किया
जा
रहा
था
ताकि
वो
भीगे
ना
और
से
पहुंच
जाए
हैं।
इसी
दौरान
तेज
हवा
के
कारण
कुछ
ऐसा
हुआ
कि
खुशी
कपूर
की
आंख
घायल
होते
होते
बच
गई। ना
घूंघट
डाला
ना
पल्लू,
सासू
मां
के
सामने
इतनी
बोल्ड
ड्रेस
पहनकर
आ
गईं
कियारा
आडवाणी,
फिर
जो
हुआ…
जी
हां,
इस
दौरान
तेज
हवा
के
कारण
एक
छाया
नोक
की
तरफ
से
खुशी
कपूर
की
आंख
की
तरफ
आया
और
अभिनेत्री
ने
अपना
हाथ
लगाते
हुए
फेस
पीछे
कर
लिया।
इसके
बाद
वो
खड़ी
हो
गईं
और
जोर
जोर
से
हंसने
लगीं।
खुशी
अकेली
नहीं
थीं
बल्कि
उनके
साथ
एक
लड़की
और
भी
थी।
हालांकि
इस
पूरे
सीन
के
बाद
खुशी
कपूर
ने
किसी
से
कुछ
नहीं
कहा
क्योंकि
वो
सिर्फ
एक
एक्सीडेंट
था।
खुशी
कपूर
का
ये
वीडियो
अब
तेजी
से
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हो
रहा
है
और
लोग
इसपर
रिएक्ट
कर
रहे
हैं।
एक
ने
लिखा,
”बेचारे
बॉडीगार्ड्स
खुद
भी
बड़ा
कर
उनको
कवर
कर
रहे
हैं।”
एक
का
कहना
था,
”क्या
वह
अपाहिज
है,
वह
अपना
छाता
खुद
क्यों
नहीं
ले
जा
सकती?
और
वह
बुद्धू
की
तरह
खिलखिला
रही
है।”
एक
ने
लिखा,
”वाह
बॉलीवुड
के
नाज़ुक
बच्चे।”
इस
तरह
के
ढेरों
कमेंट्स
सामने
आ
रहे
हैं
और
लोग
बात
कर
रहे
हैं।
खुशी
कपूर
के
वर्कफ्रंट
पर
बात
करें
तो
काफी
जल्दी
वो
अपने
फिल्मी
सफर
की
शुरुआत
करने
वाली
हैं।
वो
जोया
अख्तर
की
फिल्म
द
आर्चीज
का
हिस्सा
बनेंगी
और
इस
फिल्म
में
उनके
साथ
सुहाना
खान
भी
डेब्यू
कर
रही
हैं।
फिलहाल
आप
देखिए
ये
वीडियो
जो
कि
तेजी
से
वायरल
हो
रहा
है..
कपूर
सिस्टर्स
के
सामने
फेल
हुई
शो
स्टॉपर,
मनीष
मल्होत्रा
के
शो
में
ऐसे
ऐसे
अंदाज
में
पहुंची
खुशी-जाह्नवी
कि…
दीदी
जाह्नवी
कपूर
की
ब्रा
लेकर
खुशी
कपूर
ने
की
ऐसी
हरकत,
लोग
बोले-
हाथ
से
निकली
बोनी
कपूर
की
छोटी
लाडली
सिंगर
AP
Dhillon
को
डेट
कर
रही
हैं
श्रीदेवी
की
बेटी
खुशी
कपूर?
सिंगर
ने
लिखा
ऐसा
गाना,
उड़
गई
इश्क
की
अफवाह
Bollywood
Highlights:
इस
सिंगर
को
डेट
कर
रही
हैं
खुशी
कपूर,
नवाज-
अवनीत
के
ऐज
गैप
पर
कंगना
का
रिएक्शन
बोनी
कपूर
के
साथ
इतने
छोटे
कपड़ों
में
खुशी
कपूर
मे
दिया
ऐसा
पोज,
लोग
बोले-
पापा
हैं
ये
ओरी
नहीं
स्टारकिड्स
का
होगा
बोलबाला,
जब
एक
ही
फिल्म
में
नजर
आएंगे
दो
सुपरस्टार्स
के
बच्चे,
फिर
होगा
बड़ा
धमाका!
Bollywood
debutants
2023:
डेब्यू
से
पहले
चर्चा
में
आईं
ये
हसीनाएं,
इस
साल
करेंगी
एक्टिंग
डेब्यू!
खुशी
कपूर
ने
दिवंगत
अभिनेत्री
Sridevi
को
किया
याद,
साझा
की
मां
के
साथ
की
फोटो
दीपिका
पादुकोण
ने
सिंदूर
ताशी
साड़ी
में
लूटी
अंबानी
की
महफिल,
इतने
लाख
की
साड़ी
ने
महंगे
लहंगो
पर
फेरा
पानी
पार्टी
में
हद
से
ज्यादा
रिवीलिंग
लुक
में
पहुंच
गईं
खुशी
कपूर,
शरीर
पर
पड़े
निशान
की
उड़ी
खिल्ली
सुहाना
खान
से
लेकर
शहनाज
गिल
तक,
2023
में
इन
एक्टर्स
के
बॉलीवुड
डेब्यू
का
फैंस
को
है
इंतजार
बहन
अंशुला
कपूर
संग
खुशी
कपूर
ने
बनवायी
मैचिंग
टैटू,
दोनों
के
बीच
है
गहरी
बॉन्डिंग
रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज
Allow Notifications
You have already subscribed English summary
Khushi Kapoor’s eye narrowly escaped amid fierce rain, Video viral on the social media, users reacting on this.
Story first published: Wednesday, July 26, 2023, 10:45 [IST]

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.