<p fashion="text-align: justify;">बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (TNCC) की अनुसूचित जाति शाखा की ओर से उनका पुतला फूंकने के मामले पर प्रतिक्रिया दी. खुशबू ने शनिवार (25 नवंबर) को कहा कि उन्होंने ऐसे कई जोकर देखे हैं.</p>
<p fashion="text-align: justify;">उन्होंने कहा, "तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (TNCC) की अनुसूचित जाति शाखा के सदस्यों ने उनकी ‘चेरी भाषा’ वाली टिप्पणी पर उनका पुतला जलाया, जो कि बहुत हास्यास्पद था."</p>
<p fashion="text-align: justify;">इस हफ्ते की शुरुआत में उस समय एक विवाद खड़ा हो गया था जब खुशबू सुंदर ने तमिल अभिनेता मंसूर अली खान को एक्स पर अभिनेत्री तृषा के खिलाफ की गई टिप्पणियों को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए ‘चेरी’ शब्द का इस्तेमाल किया था.</p>