Israel-Hamas Warfare: इजरायल और हमास के बीच पिछले दस दिनों से जंग जारी है. इस बीच भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के महासचिव दिपांकर भट्टाचार्य, समाजवादी सांसद जावेद अली खान, जेडीयू नेता केसी त्यागी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर और बीएसपी सांसद दानिश अली फलस्तीन के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए नई दिल्ली में स्थित उसके दूतावास पहुंचे हैं.
दिपांकर भट्टाचार्य ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ”हम यहां एकजुटता और चिंता जताने आए हैं. हम चाहते हैं कि शांति कायम हो.”