spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaफलस्तीनी दूतावास पहुंचे मणिशंकर अय्यर, दानिश अली और केसी त्यागी समेत ये...

फलस्तीनी दूतावास पहुंचे मणिशंकर अय्यर, दानिश अली और केसी त्यागी समेत ये नेता, लोगों के प्रति दिखाई एकजुटता


Israel-Hamas Battle: इजरायल और हमास के बीच पिछले दस दिनों से जंग जारी है. इस बीच भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के महासचिव दिपांकर भट्टाचार्य, समाजवादी सांसद जावेद अली खान, जेडीयू नेता केसी त्यागी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर और बीएसपी सांसद दानिश अली फलस्तीन के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए नई दिल्ली में स्थित उसके दूतावास पहुंचे हैं. 

 दिपांकर भट्टाचार्य ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ”हम यहां एकजुटता और चिंता जताने आए हैं.  हम चाहते हैं कि शांति कायम हो.” दरअसल फलस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास ने सात अक्टूबर की सुबह इजरायल पर रॉकेट अटैक किया था. इस दौरान घुसपैठ भी कई. इसके बाद इजरायल  के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि हम युद्ध में हैं और इसे जीतेंगे.

क्या स्थिति है?
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने इजराइली सेना के हवाले से बताया कि गाजा में 199 लोगों को बंधक बनाकर रखा गया है, यह संख्या पूर्व के अनुमानों से अधिक है. न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, दोनों साइड से 4 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई है.  

 



RELATED ARTICLES

Most Popular