प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजा के अल-अहली बैप्टिस्ट अस्पताल में हुए अटैक को लेकर फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से फोन पर बात कर नागरिकों की मौैत पर संवेदना व्यक्त की.
पीएम मोदी ने कहा कि महमूद अब्बास के साथ बातचीत में गाजा के अल अहली अस्पताल में नागरिकों की मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की. हम फलस्तीन के लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजना जारी रखेंगे. हमने क्षेत्र में आतंकवाद, हिंसा और बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर अपनी गहरी चिंता साझा की है. हमने इजरायल-फलिस्तीन मुद्दे पर भारत की लंबे समय से चली आ रही सैद्धांतिक स्थिति को दोहराया.