प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (17 मार्च,2025) को अमेरिकी खुफिया विभाग की प्रमुख तुलसी गबार्ड से मुलाकात की. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने तुलसी गबार्ड को महाकुंभ का पवित्र जल तोहफे के तौर पर दिया. वहीं, तुलसी गबार्ड की ओर से पीएम मोदी के रिटर्न गिफ्ट के तौर पर तुलसी की माला भेंट की गई. इससे पहले पीएम मोदी ने मॉरीशस के दौरे पर राष्ट्रपति धरमबीर गोखुल को भी महाकुंभ का जल भेंट किया था.
पीएम मोदी और तुलसी गबार्ड की ये मुलाकात कई मायनों में अहम मानी जा रही है. सोमवार को पीएम मोदी संग मुलाकात से पहले तुलसी गबार्ड ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक की. इस मुलाकात में भारत की ओर से अमेरिकी धरती पर खालिस्तानी गतिविधियों को अंजाम देने वाले संगठन सिख फॉर जस्टिस पर कार्रवाई करने की मांग की गई. खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू इस संगठन एसएफजे का सर्वेसर्वा है.
#WATCH | Delhi: US Director of National Intelligence (DNI) Tulsi Gabbard met Prime Minister Narendra Modi today. The PM presented her with a vase containing Gangajal from the recently concluded Prayagraj Mahakumbh. pic.twitter.com/jJ0OJbggNF
— ANI (@ANI) March 17, 2025
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी संग तुलसी की दूसरी मुलाकात
तुलसी गबार्ड की पीएम मोदी संग ये दूसरी मुलाकात थी. इससे पहले दोनों की फरवरी में मुलाकात हुई थी, जब पीएम मोदी अमेरिकी दौरे पर गए थे. वॉशिंगटन डीसी में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की द्विपक्षीय वार्ता हुई थी. उसके बाद पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड से भी मुलाकात की थी. इस मुलाकात में आतंकवाद और साइबर सिक्योरिटी को लेकर आपसी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई थी और इंडिया-अमेरिका रिश्तों को ओर भी प्रगाढ़ करने को लेकर कई मुद्दों पर बात हुई थी.
(ये एक ब्रेकिंग खबर है. इसे लगातार अपडेट किया जा रहा है.)

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.