spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaपीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ीं तो जरूर जीतेंगी प्रियंका गांधी, BJP...

पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ीं तो जरूर जीतेंगी प्रियंका गांधी, BJP के लिए होने वाली है मुश्किल: संजय राउत


Priyanka Gandhi In opposition to PM Modi: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) नेता संजय राउत ने कहा है कि अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ती हैं तो उनकी जीत तय है. वाराणसी के लोग प्रियंका गांधी को चाहते हैं. उन्होंने दावा किया कि रायबरेली, वाराणसी और अमेठी की लड़ाई बीजेपी के लिए कठिन है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार रविवार (13 अगस्त) को मुंबई में संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में ये दावा किया. शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने कहा, अगर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ती हैं तो प्रधानमंत्री के लिए लोकसभा क्षेत्र से निकलना मुश्किल होगा. उन्होंने कहा, मैं आश्वस्त हूं कि प्रियंका जीतेंगी. राउत ने कहा कि 2024 में पूरा देश राहुल गांधी के साथ खड़ा होगा. 

इसके साथ ही उन्होंने अमेठी, वाराणसी और रायबरेली सीट पर बदलाव का दावा भी किया. अभी वाराणसी से पीएम मोदी, अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और रायबरेली सीट से कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी सांसद हैं.

पति वाड्रा ने कही थी प्रियंका के संसद जाने की बात

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. हाल ही में पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी इस बारे में बयान दिया था. वाड्रा ने पीटीआई से कहा था कि प्रियंका गांधी के अंदर संसद में जाने के लिए सभी खूबियां हैं. वाड्रा ने कहा था कि प्रियंका गांधी को निश्चित ही लोकसभा में होना चाहिए. वे संसद में बढ़िया काम करेंगी. उनके पास वहां (लोकसभा) होने की योग्यता है.

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि अगर प्रियंका गांधी संसद में जाती (चुनकर) हैं तो उन्हें बहुत खुशी होगी. साथ ही उम्मीद जताई थी कि कांग्रेस पार्टी प्रियंका गांधी को स्वीकार करेगी और उनके लिए बढ़िया भूमिका तैयार करेगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular