spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaपीएम मोदी की अपील पर BJP नेताओं ने 'X' पर बदली डीपी,...

पीएम मोदी की अपील पर BJP नेताओं ने ‘X’ पर बदली डीपी, तिरंगे की तस्वीर लगाते ही गायब हुआ वेरिफिकेशन टिक


PM Modi Tricolor DP: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर बीजेपी के चार बड़े नेताओं के वेरिफिकेशन टिक गायब हो गए हैं. इनमें योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान और मनोहर लाल खट्टर भी शामिल हैं. इन सभी ने प्रधानमंत्री मोदी की अपील के बाद अपनी डीपी पर तिरंगे की फोटो लगाई थी, लेकिन तिरंगे की तस्वीर लगाते ही इनके अकाउंट से वेरिफिकेशन मार्क गायब हो गए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (13 अगस्त) को देशवासियों से सोशल मीडिया पर डीपी बदलकर हर घर तिरंगा अभियान को समर्थन देने की अपील की थी. पीएम मोदी ने रविवार (13 अगस्त) को अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा, ‘हर घर तिरंगा आंदोलन की भावना में, आइए अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदलते हैं और देश के साथ अपने रिश्ते को और मजबूत और गहरा करने की दिशा में अपना सहयोग देते हैं.’

 

RELATED ARTICLES

Most Popular