spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaपटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस चंद्रन बने सुप्रीम कोर्ट के जज,...

पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस चंद्रन बने सुप्रीम कोर्ट के जज, राष्ट्रपति ने स्वीकार की सिफारिश



<div dir="auto" style="text-align: justify;">पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस कृष्णन विनोद चंद्रन बने सुप्रीम कोर्ट के जज बन गए हैं. 7 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उनके नाम की सिफारिश केन्द्र सरकार को भेजी थी. राष्ट्रपति ने इस नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.&nbsp;इस समय सुप्रीम कोर्ट में जजों के स्वीकृत 34 पदों में से 2 पद खाली थे. जस्टिस चंद्रन की नियुक्ति के बाद सुप्रीम कोर्ट में 33 जज हो जाएंगे.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">जस्टिस चंद्रन मूल रूप से केरल हाई कोर्ट से हैं. उनका जन्म 25 अप्रैल 1963 को हुआ था. तिरुअनंतपुरम के केरल लॉ एकेडमी लॉ कॉलेज से वकालत की डिग्री पाने के बाद उन्होंने 1991 में प्रैक्टिस शुरू की. वह 2011 में केरल हाई कोर्ट के जज बने. 27 मार्च 2023 को वह पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त हुए.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">पटना हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस रहते जस्टिस चंद्रन ने बिहार के जाति आधारित सर्वे को कानूनन सही ठहराने वाले फैसला दिया. 1 अगस्त 2023 को दिए 101 पन्नों विस्तृत फैसले में उन्होंने कहा कि संविधान के तहत जनगणना का अधिकार केंद्र सरकार को है. लेकिन जातियों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति की जानकारी जुटाने के लिए बिहार सरकार की तरफ से किया जा रहा सर्वे को केंद्र के अधिकार क्षेत्र का हनन नहीं कहा जा सकता.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/world/los-angeles-firenado-explained-deadly-fire-twister-captured-in-palisades-fire-2862297">लॉस एंजिल्स में अब ‘फायरनेडो’ ने फैलाई दहशत! आग का बवंडर देख घबराए लोग, वीडियो में देखें खौफनाक नजारा</a><br /></strong></div>

RELATED ARTICLES

Most Popular