Nadia Rape Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि कोलकाता में यौन उत्पीड़न का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जानकारी के मुताबिक, यहां नादिया के कृष्णगंज के भजनघाट में एक नाबालिग से एक शख्स ने रेप किया और फिर धमकी भी दी.
जानकारी के मुताबिक, रेप की यह घटना शनिवार (31 अगस्त 2024) शाम को हुई. बताया गया है कि किशोरी खरीदारी करके घर लौट रही थी, तभी एक पड़ोसी ने उसे जबरदस्ती बगीचे में खींच लिया और वहां उससे रेप किया. इसके बाद उसने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने घर आकर परिवार को इसकी जानकारी दी. परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.