Asaduddin Owaisi On Three Legal guidelines: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को लोकसभा (11 अगस्त) में भारतीय दंड संहिता (IPC), भारतीय साक्ष्य अधिनियम, आपराधिक प्रक्रिया संहिता (CrPC) में सुधार को लेकर तीन विधेयक पेश किए. इस दौरान शाह ने घोषणा की कि राजद्रोह कानून खत्म होगा. तीनों विधेयकों को लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर निशाना साधा.
सांसद ओवैसी ने ट्वीट किया, ” मोदी सरकार तीन नए कानून लाई है जो देश में जुर्म, कोर्ट और पुलिस के त’अल्लुक से कई बड़े बदलाव लाएंगे. इसमें कोई शक नहीं है कि ये कानून सरकार को और गैर-मामूली ताकते देंगे और मासूम शहरियों के हुक़ूक के साथ खिलवाड़ करेंगे.”
असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा?
ओवैसी ने आगे कहा, ”हम ऐसे तमाम दफ़’आत की मुख़ालिफ़त करेंगे जिसमें मासूमों को बिना “अपील, दलील या वकील” जेल में बंद किया जाता है. जब UAPA जैसा काला कानून संसद में लाया गया था तब कांग्रेस ने बीजेपी का साथ दिया था.”
मोदी सरकार तीन नए क़ानून लाई है जो देश में जुर्म, कोर्ट और पुलिस के त’अल्लुक़ से कई बड़े बदलाव लाएंगे। इसमें कोई शक नहीं है कि ये क़ानून सरकार को और गै़र-मामूली ताक़ते देंगे और मासूम शहरियों के हुक़ूक़ के साथ खिलवाड़ करेंगे।
हम ऐसे तमाम दफ़’आत की मुख़ालिफ़त करेंगे जिसमें मासूमों…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) (*3*)August 11, 2023
उन्होंने कहा, ”विपक्ष की तमाम पार्टियों को साफ तौर पर बता देना चाहिए कि क्या आप इन क़ानूनों का साथ देंगे या उनकी मुख़ालिफ़त करेंगे? क्या उनके सांसद जो स्टैंडिंग कमेटी का हिस्सा हैं, भाजपा के एजेंडे की मुख़ालिफ़त करेंगे या उसका साथ देंगे?”
ये भी पढ़ें- abp न्यूज़ से असदुद्दीन ओवैसी बोले, ‘राजनीतिक रूप से मुस्लिमों का शोषण, बीजेपी और कांग्रेस में सेटिंग’