spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaनेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र कुमार बोस ने बीजेपी से...

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र कुमार बोस ने बीजेपी से दिया इस्तीफा


Chandra Kumar Bose Resign: नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र कुमार बोस ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बुधवार को कहा कि मेरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ हैं, लेकिन उन्हें सभी समुदायों को एकजुट करना चाहिए.

चंद्र कुमार बोस ने इस्तीफे पर कहा, ”2016 में बीजेपी में योगदान किया था. पीएम मोदी के नेतृत्व मुझे अच्छा लगा. बीजेपी में शामिल होने के बाद लगा कि ये लग जो राजनीति करते हैं, लेकिन मेरा और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जो आदर्श वो सब धर्म को एकसाथ करना है. उन्होंने सांप्रदायिक और विभाजन की राजनीति के खिलाफ लड़ाई लड़ी.”

उन्होंने कहा, ”बंगाल स्ट्रेटजी के बारे में केंद्रीय नेतृत्व, बीजेपी और बंगाल बीजेपी को काफी प्रस्ताव दिए और अच्छा माना जाता है, लेकिन ये कभी क्रियान्वयन नहीं हुआ. मेरे आदर्श और प्रस्ताव का पालन नहीं किए जाते तो इस पार्टी का साथ रहना कोई काम की बात नहीं है.”

 

RELATED ARTICLES

Most Popular