spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndia'नीरव का मतलब तो शांत होता है, इतनी बात पर सस्पेंड कौन...

‘नीरव का मतलब तो शांत होता है, इतनी बात पर सस्पेंड कौन करता है’, अधीर रंजन के सस्पेंशन पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे


Parliament Monsoon Session 2023: लोकसभा में कांग्रेस के नेता सदन अधीर रंजन चौधरी के सस्पेंशन का मामला राज्यसभा में भी उठा. राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार (11 अगस्त 2023) को कहा कि नीरव मोदी का नाम लाने पर आपने हमारे नेता को सस्पेंड कर दिया, इतनी सी बात पर सस्पेंड कौन करता है?

राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, सदन में बहस के दौरान अगर कोई सदस्य असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करता है तो उसको वहीं पर टोकना चाहिए. उसके शब्दों को लेकर आपत्ति भी जताई जा सकती है लेकिन आपने लोकसभा में हमारे नेता को सस्पेंड कर दिया. नीरव का मतलब होता है शांत लेकिन आपने उनको इतनी सी बात पर सस्पेंड कर दिया.

 

 

 

 



RELATED ARTICLES

Most Popular