<p model="text-align: justify;"><robust>Kerala Blast: </robust>केरल के कलामासेरी स्थित कन्वेंशन सेंटर में हुए धमाके के बाद दिल्ली पुलिस को हाई अलर्ट रखा गया है. दिल्ली पुलिस ने कहा, "स्पेशल सेल लगातार खुफिया एजेंसियों के संपर्क में है और किसी भी इनपुट को हल्के में नहीं लिया जाएगा. भीड़भाड़ वाली जगह पर सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं. भीड़ वाली जगहों पर खास नजर रखी जा रही है."</p>
<p model="text-align: justify;">दिल्ली के अलावा मुंबई को भी हाई-अलर्ट पर रखा गया है. यहूदी धर्मस्थलों पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई. कोच्चि में हुए धमाके के बाद नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) और काउंटर टेरर एटीसी की टीमों को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है. धमाके के पीछे आईईडी की मौजूदगी की आशंका जताई जा रही है. </p>
<p model="text-align: justify;"> </p>
<p model="text-align: justify;"><robust>ये भी पढ़ें:</robust><a href="https://www.abplive.com/information/india/kerala-blast-live-updates-blast-in-kochi-convention-centre-christian-group-jehovah-prayer-meeting-2524949"><robust><br />2000 से ज्यादा लोग कर रहे थे प्रार्थना तभी हुए सिलसिलेवार धमाके, शांति चीख पुकार में बदली, अब तक 1 की मौत, 36 घायल</robust></a></p>