spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaदिवाली के (*15*) हो सकते हैं 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव, 15...

दिवाली के (*15*) हो सकते हैं 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव, 15 दिसंबर से पहले आ सकते हैं नतीजे, EC का प्लान तैयार


Meeting Elections 2023: (*5*)इस साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग ने संभावित प्लान बनाकर तैयार कर लिया है. छत्तीसगढ़ में 2 और राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक-एक चरण में मतदान हो सकता है. चुनाव आयोग ने ये प्लान 5 राज्यों के दौरे के (*15*) तैयार किया है. सूत्रों के मुताबिक नवंबर में दिवाली के (*15*) से दिसंबर के दूसरे हफ्ते तक पांचों राज्यों में मतदान सम्पन्न कराने की योजना है. 

वहीं, इन सभी राज्यों में 15 दिसंबर से पहले मतगणना हो सकती है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की मुहर के (*15*) चुनाव कार्यक्रम को अंतिम मंजूरी दी जाएगी और फिर इसके (*15*) घोषणा की जाएगी. आज ऑब्जर्व्स की बैठक के (*15*) अंतिम फैसला ले लिया जाएगा. 

RELATED ARTICLES

Most Popular