spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaदिल्ली में सिंगापुर के फर्जी नंबर वाली कार घूम  रही है.

दिल्ली में सिंगापुर के फर्जी नंबर वाली कार घूम  रही है.


Singapore Excessive Fee Alert: भारत में स्थित सिंगापुर हाई कमीशन ने कार के फर्जी नंबर को लेकर शुक्रवार (24 नवंबर) को अलर्ट जारी किया. कमीशन ने 63 सीडी प्लेट को फेक बताते हुए कहा कि ये हमारी कार नहीं है. 

सिंगापुर हाई कमीशन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”अलर्ट! 63 सीडी की नंबर की प्लेट वाली ये कार फर्जी है. यह सिंगापुर दूतावास की कार नहीं है. हमने इसे लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय और पुलिस को को अलर्ट कर दिया है. आपको यह कार जब भी दिखे तो सतर्क रहें. खासकर आईजीआई  (इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट) के पास कार दिखती है तो सावधान हो जाएं.”



RELATED ARTICLES

Most Popular