<p model="text-align: justify;">दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अनूठी पहल शुरू की और गिफ्ट के तौर पर मिले पटकों से गरीब बच्चों के लिए पोशाक बनवाई. इसके बाद नवरात्रि के मौके पर मलिन बस्तियों में कन्याओं का पूजन कर उन्हें वितरित किया. इस वितरण कार्यक्रम में दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष विष्णु मित्तल और पार्टी के अन्य नेताओं ने भाग लिया.</p>
<p model="text-align: justify;">यह पहली बार है जब बीजेपी ने एक विशेष अभियान के तहत अंगवस्त्रों को एकत्रित कर कन्याओं के लिए कपड़े बनाने की योजना बनाई. इसके लिए आनंद विहार सेवा बस्ती से तकरीबन आधा दर्जन महिलाओं को अभियान से जोड़ा गया. महिलाओं ने सभी कपड़ों का इस्तेमाल कर बच्चों के लिए बेहतरीन पोशाक तैयार की, जिसके बदले में इन महिलाओं को उनका मेहनताना दिया जाएगा.</p>
<p model="text-align: justify;"><robust>’महिलाओं को रोजगार के अवसर'<br /></robust>इस संबंध में विष्णु मित्तल ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/matter/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> की प्रेरणा से ये विचार हमारे केंद्रीय नेतृत्व के मन में आया कि क्यों न पटकों का इस्तेमाल कर बच्चों के लिए रंग बिरंगी पोशाक बनवाई जाएं. उन्होंने कहा कि इस पहल से एक तरफ हम महिलाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर जरूरतमंद बच्चों को बेहतरीन पोशाक मिल रही हैं.</p>
<p model="text-align: justify;"><robust>’बेटियों के सम्मान और पूजन का कार्यक्रम'<br /></robust>बीजेपी नेता ने कहा कि हमारी संस्कृति में कन्या पूजन का विशेष महत्व है. हमने इस बार अपनी बेटियों के सम्मान और पूजन का कार्यक्रम रखा है. यह कार्यक्रम सोमवार (16 अक्टूबर) को आनंद विहार सेवा बस्ती में आयोजित हुआ. इसमें कन्या पूजन करके सैकड़ों बच्चियों को वस्त्र वितरित किए गए.<br /> <br />बीजेपी की इस पहल से स्थानीय महिलाएं खुश हैं और इस अभियान की व्यापक सराहना हो रही है. विष्णु मित्तल ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.</p>
<p model="text-align: justify;"><robust>कार्यक्रम में शामिल हुए कई नेता<br /></robust>इस मौके पर दिल्ली बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे. कार्यक्रम में शाहदरा जिला अध्यक्ष संजय गोयल, आंनद विहार निगम पार्षद डॉ मोनिका पंत, मंडल अध्यक्ष हितेश आर्य , बूथ अध्यक्ष सुनील मिश्रा, दीपक वर्मा और राहुल जैन समित कई कार्यकर्ता शामिल हुए.</p>
<p model="text-align: justify;"><robust>यह भी पढ़ें-<a title=" ‘…दो बोरे भरकर निकले थे सिर’, जिस बच्ची की मौत के बाद हुआ था निठारी कांड का खुलासा, उसकी मां ने खोले कई राज" href="https://www.abplive.com/information/india/nithari-killings-was-revealed-after-death-of-girl-her-mother-told-secrets-after-surendra-koli-moninder-singh-pandher-acquits-2516075" goal="_self"> ‘…दो बोरे भरकर निकले थे सिर’, जिस बच्ची की मौत के बाद हुआ था निठारी कांड का खुलासा, उसकी मां ने खोले कई राज</a></robust></p>