The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeIndiaतेजस्वी की 'जनविश्वास यात्रा' और माय की जगह अब बाप की पार्टी...

तेजस्वी की 'जनविश्वास यात्रा' और माय की जगह अब बाप की पार्टी का नारा… जानिए RJD का सियासी मकसद



<p type="text-align: justify;">बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जनविश्वास यात्रा पर हैं और अपनी यात्रा की शुरुआत में ही जो तेजस्वी यादव ने सदन में नीतीश कुमार के प्रति खासे नरम नजर आये थे. उन्होंने जमकर नीतीश कुमार पर हमला बोला. &nbsp;एक बात यह भी कहा जा रहा है कि तेजस्वी लालू प्रसाद यादव की छाया से अब निकल रहे हैं. अब वह खुद एक नेता के तौर पर उभर कर आ रहे हैं.</p>
<p type="text-align: justify;">विपक्ष भी यही कह रहा है कि माई बाप की ही पार्टी है. तेजस्वी जंगल राज की छाया से निकलने की कोशिश कितनी भी कर लें. कई विपक्षी नेता और विश्लेषक कह रहे हैं राजद के ऊपर जो लॉ एंड ऑर्डर की खराबी का या अन्य चीजों का ठप्पा लगा हुआ है, उससे बाहर निकल नहीं पा रहे हैं. बिहार में लोकसभा चुनाव में राजद बनाम बीजेपी का मुकाबला है, जिसमें जेडीयू भी शामिल है, लेकिन मुकाबला अब सीधे दो धाराओं का हो गया है. उसमें ओवैसी हैं, मुकेश सहनी हैं, चिराग पासवान हैं. ये सब छोटे-छोटे दल हैं.&nbsp;</p>
<p type="text-align: justify;"><span type="shade: #e03e2d;"><sturdy>तेजस्वी यादव कर रहें है बीजेपी पर हमला</sturdy></span></p>
<p type="text-align: justify;">तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के बहाने भाजपा पर हमला कर रहें है और नाम सिर्फ नीतीश कुमार का लेते हैं. तेजस्वी यादव यह कह रहे है कि क्या नरेंद्र मोदी की गारंटी होगी कि नीतीश कुमार फिर नहीं पलटेंगे. लेकिन अभी तक सदन में जो कुछ हुआ, विश्वासमत का स्पीच हुआ, तब से लेकर 20 फरवरी को मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधान सभा क्षेत्र में पहली रैली हुई और उसके बाद शिवहर रैली हुई. शिवहर से विधायक चेतन आनंद हैं, जिन्होंने तेजस्वी यादव को छोड़ दिया था. बावजूद इसके उन्होंने मंच से चेतन आनंद के लिए कुछ गलत नहीं कहा, कोई कटु शब्द नहीं कहा, उन्होंने सीधे कहा कि हम जनता के बीच है, जनता उनका फैसला करेगी.</p>
<p><iframe title="YouTube video participant" src="https://www.youtube.com/embed/NHU_JB2Kqn8?si=f_frKz11kF_-wgH2" width="560" peak="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
<p type="text-align: justify;">तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर सीधे-सीधे हमलावर नहीं है. वह हमलावर बीजेपी पर है और नीतीश कुमार बनाम तेजस्वी यादव में सिर्फ इतना मामला है कि वह 17 साल बनाम 17 महीने की बात कर रहे हैं और रोजगार वाली बात, कि हमने कहा था कि 10 लाख रोजगार देंगे तो नीतीश कुमार ने कहा था कि कहां से दोगे. बाद में जब वह सत्ता में साथ आए, वहीं नीतीश कुमार इनके साथ मिलकर लाखों लोगों को रोजगार दे रहे थे, उनकी सरकार दे रही थी. नीतीश कुमार ने शुरुआत में यह भी कहा था कि जब वह आरजेडी से अलग हो रहे थे तब लोग क्रेडिट ले रहे थे. तेजस्वी यादव ने सदन में ही साफ कर दिया था कि आपने हमको मौका दिया है लोगों के बीच जाने का और हम लोगों के बीच जाएंगे और यह बताएंगे कि 17 साल बनाम 17 महीने में क्या हुआ है. तेजस्वी यादव के सारे स्पीच पर ध्यान दिया जाए तो वह नीतीश कुमार पर कहीं भी उतने तल्ख नहीं दिख रहे हैं, उतने सख्त नहीं दिख रहे हैं, जितना कि वह बीजेपी के खिलाफ बोलते हुए नजर आए.</p>
<p type="text-align: justify;">तेजस्वी यादव का लालू प्रसाद यादव की छाया से बाहर निकलने का काम लगभग चार साल पहले हो चुका था. 2020 के चुनाव में जब यह पूरी तरह से मीडिया में स्थापित हो गया था कि एक तरफ जहां एनडीए थी, जिसके साथ जदयू भी था, मतलब यह कि एक तरफ नरेंद्र मोदी का चेहरा था, नीतीश कुमार का चेहरा था और दूसरी तरफ तेजस्वी यादव अकेले थे. उन्होंने अकेले बिना माता और पिता के साथ चुनाव प्रचार किया. अकेले रोजगार के मुद्दे को मुद्दा बनाया. सारे बिहार की उस वक्त की चुनावी राजनीति उसको रोजगार के मुद्दे पर केंद्रित किया और विपक्ष से भी करवाया. 2020 में तेजस्वी यादव ने 10 लाख सरकारी नौकरी की बात की. वहीं सत्तापक्ष ने शुरू में मजाक किया.&nbsp;</p>
<p><iframe class="audio" type="border: 0px;" src="https://api.abplive.com/index.php/playaudionew/wordpress/1148388bfbe9d9953fea775ecb3414c4/e4bb8c8e71139e0bd4911c0942b15236/2618817?channelId=3" width="100%" peak="200" scrolling="auto"></iframe></p>
<p type="text-align: justify;"><span type="shade: #e03e2d;"><sturdy>आरजेडी के राजनीति के सिद्धांत में हो रहा है बदलाव</sturdy></span></p>
<p type="text-align: justify;">लेकिन बाद में सत्तापक्ष को 19 लाख रोजगार की बात करनी पड़ी. 2020 में ही तेजस्वी यादव सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बनकर आए. तेजस्वी यादव सिर्फ अपने पिता की छाया से निकलकर बाहर नहीं आए है, बल्कि पूरी राजनीति, आरजेडी की राजनीति और आरजेडी की राजनीति का जो मोडस ऑपरेंडी, वह भी बदलता हुआ दिख रहा है. उसके सिद्धांत थे, वह भी बदलता हुआ दिख रहा है. पहले सामाजिक न्याय की बात होती थी, लेकिन आर्थिक न्याय की बात हो रही है, उसे रोजगार से जोड़ा जा रहा है. सामाजिक न्याय का एक दौर जो कि अब बिहार की राजनीति में बीत चुका है. अब तेजस्वी यादव उसे आर्थिक न्याय के रास्ते पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें वह रोजगार, सरकारी नौकरी, निवेश और अन्य तरह की बातें कर रहे हैं. 20 फरवरी को तेजस्वी यादव ने स्पीच में एक महत्वपूर्ण बात की, उन्होंने कहा कि राजद को लोग माई पार्टी समझते हैं, लेकिन राजद माई नहीं बाप की भी पार्टी है. बीएएपी, बहुजन,अगड़ा, आधी आबादी और पुअर गरीब और साथ में माई, मतलब हम सबकी पार्टी है. तेजस्वी यादव जो 2020 में कहा करते थे उसपर संशोधन करते हुए माई और बाप जैसे शब्द का इस्तेमाल किया और यह कहा है कि हम सबके है. मतलब हमारी पार्टी सबके लिए काम करेगी, हम जाति आधारित पार्टी या कोर वोट बैंक आधारित पार्टी किसी खास जाति से जुड़ा हुआ ठप्पा नहीं चाहते हैं. बिहार की राजनीति में यह नए जमाने का बदलाव है, 21वीं शताब्दी के बदलाव है. खासकर राजद की राजनीति में.&nbsp;</p>
<p type="text-align: justify;"><span type="shade: #e03e2d;"><sturdy>बिहार में लैंड और लिकर के कारण हो रहीं है हत्याएं&nbsp;</sturdy></span></p>
<p type="text-align: justify;">विपक्ष को राजनीति करनी है, 20 साल की राजनीति के बाद जिसमें 14-15 साल भाजपा भी नीतीश कुमार के साथ रही. लेकिन अगर विश्लेषक ऐसा कह रहे हैं कि माई बाप की ही पार्टी है. तेजस्वी जंगल राज की छाया से निकलने की कोशिश कितनी भी कर लें. कई विपक्षी नेता और विश्लेषक कह रहे हैं राजद के ऊपर जो लॉ एंड ऑर्डर की खराबी का या अन्य चीजों का ठप्पा लगा हुआ है, उससे बाहर निकल नहीं पा रहे हैं. ये पूर्वाग्रह है और जंगल राज की बात गलत है, बिल्कुल ही पूर्वाग्रह से ग्रसित है. कोई भी विश्लेषक या मीडिया कहे, क्योंकि एनसीआरबी का डेटा देखे तो पिछले 3-4 सालों में बिहार में अपराध का चरित्र और स्वरूप बदला है. पहले बिहार में किडनैपिंग का धंधा था, हत्याएं होती थी, वो कई अन्य कारणों से होती थी. लेकिन अब जो हत्याएं हो रही हैं वो लैंड और लिकर के कारण हो रही है.</p>
<p type="text-align: justify;">अपराधी वही हैं और लोग वही हैं, अपराध का चरित्र बदला है. एनसीआरबी का डेटा कहता है कि आधे से ज्यादा हत्याएं जमीन डिस्प्यूट, लैंड डिस्प्यूट के कारण हो रही है. बहुत सारी हत्याएं लिकर के अवैध बिजनेस से हो रही है, उस पर अधिपत्य के कारण हो रही है. जंगल राज जैसा जुमला गढ़कर किसी पार्टी को कब तक उलझाया जा सकता है? कब तक जनता को बेवकूफ बनाएंगे? आखिरकार 2005 से लेकर 2024 तक यानी की 20 साल हो गया, 20 साल में दो पीढ़ियां बदल गई. राजद की पूरी राजनीति, राजनीतिक थ्योरी, उसका नेतृत्व बदल गया. उद्देश्य बदल रहा है. राजद का आइडियोलॉजिकल ग्राउंड बदल रहा है. उसमें अब ज्यादा से ज्यादा पढ़े लिखे लोग, जेएनयू जैसे जगह से पढ़े लिखे लोग आ रहे हैं. &nbsp;विपक्ष की राजनीतिक मजबूरी है क्योंकि उसके पास कहने के लिए कुछ नहीं है. लेकिन यदि कोई विश्लेषक या मीडिया इस तरह की बात कर रही है तो ये पूर्वाग्रह से ग्रसित ही कहा जाएगा.</p>
<p type="text-align: justify;"><span type="shade: #e03e2d;"><sturdy>बिहार की राजनीति</sturdy></span></p>
<p type="text-align: justify;">बिहार अकेला ऐसा राज्य है जहां राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का मुद्दा का असर होता हुआ नहीं दिखाई दिया. जिसकी वजह से नरेंद्र मोदी को प्लान बी पर काम करना पड़ा और नीतीश कुमार को अपने साथ ले जाने की आवश्यकता पड़ी. ये माना जाता है क्योंकि जो ओबीसी कास्ट सर्वे किया गया था और ओबीसी रिर्जवेशन को 75 प्रतिशत बढ़ाया गया था. बिहार की राजनीति में उसका एक व्यापक असर देखने को मिल रहा था. नीतिश कुमार और आरजेडी का गठबंधन काफी मजबूत दिखाई दे रहा था, जिसे तोड़ना नरेंद्र मोदी के लिए बेहद जरूरी था. नरेंद्र मोदी उस काम में सफल भी हो गए है, अब उसका रिजल्ट क्या होगा ये कहना मुश्किल है. लेकिन एक चीज तय है कि जिस तरह से तेजस्वी यादव अभी से चुनावी मोड में आ चुके है, जनविश्वास यात्रा कर रहे है, लोगों के बिच जा रहे है. उसके साथ-साथ यदि वो इस बात पर भी ध्यान दें कि जो छोटे-छोटे दल है, इनको कैसे साधना है, तब शायद हो सकता है कि 2019 की जो तस्वीर थी वो 2024 में न बनें. लेकिन चुनाव तो चुनाव है और लोकसभा के चुनाव के पैर्टन अलग होता है, इसपर कुछ भी कहना जल्दबाजी का काम होगा.</p>
<p type="text-align: justify;"><sturdy>[नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. यह ज़रूरी नहीं है कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.]</sturdy></p>
<p type="text-align: justify;">&nbsp;</p>

RELATED ARTICLES

Most Popular