spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaतारीख 22 जनवरी, समय 12.29 और जगह अयोध्या... छत्र के साथ एंट्री,...

तारीख 22 जनवरी, समय 12.29 और जगह अयोध्या… छत्र के साथ एंट्री, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दंडवत दिखे मोदी, जानें एक-एक डिटेल    



<p type="text-align: justify;">अयोध्या में राम मंदिर में श्री रामलला के नवीन विग्रह की सोमवार (22-01-2024) को करीब साढ़े बारह बजे (12.29 बजे) प्राण प्रतिष्ठा हुई. प्रधानमंत्री नरेन्&zwj;द्र मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा से संबंधित अनुष्ठान में हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने रामलला की आरती की और भगवान राम की मूर्ति को दंडवत प्रणाम किया. प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बाद पीएम मोदी ने संतों से आशीर्वाद लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने अपना व्रत भी तोड़ा. प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में पीएम मोदी के अलावा संघ प्रमुख मोहन भागवत,यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्&zwj;यमंत्री योगी आदित्&zwj;यनाथ मौजूद रहे.&nbsp;</p>
<p type="text-align: justify;">पीएम मोदी करीब 11.30 बजे राम मंदिर पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी का अतिथियों ने ताली बजाकर स्वागत किया. मुख्यमंत्री <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://www.abplive.com/matter/yogi-adityanath" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पीएम को रामनामी पटका पहनाकर और पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. पीएम मोदी ने इस दौरान सुनहरी रंग का कुर्ता, क्रीम रंग की धोती और सफेद रंग का पटका पहना. पीएम मोदी नवनिर्मित <a title="राम मंदिर" href="https://www.abplive.com/matter/ram-mandir" data-type="interlinkingkeywords">राम मंदिर</a> के मुख्य द्वार से अंदर तक पैदल चलकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे और गर्भगृह में प्रवेश किया. इस दौरान पीएम मोदी चांदी का छत्र लेकर पहुंचे. गर्भगृह में पीएम मोदी ने पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच अनुष्ठान शुरू किया. उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के लिए &lsquo;संकल्प&rsquo; लिया. इस दौरान सेना के हेलीकॉप्टरों ने मंदिर परिसर पर पुष्प वर्षा की.&nbsp;</p>
<p type="text-align: justify;">प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया, अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है. इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है. जय सियाराम! अयोध्या में भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अभिनेता रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, चिरंजीवी, रामचरन, जैकी श्रॉप, आयुष्मान खुराना, पवन कल्याण, रणबीर कपूर, कंगना रनौत, नीता अंबानी, अनिल अंबानी समेत तमाम मेहमान शामिल हुए. इस समारोह में 7000 से ज्यादा मेहमानों को आमंत्रित किया गया था.</p>
<p type="text-align: justify;"><robust>सीएम योगी बोले- &nbsp;मन भावुक है&nbsp;<br /><br /></robust>रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सीएम योगी ने समारोह को संबोधित किया. सीएम योगी ने कहा, प्रभु रामलला के नव्य दिव्य और भव्य मंदिर में विराजने की आप सबको बधाई. मन भावुक और भाव विभोर है. आप सब भी ऐसा महसूस कर रहे होंगे. भारत का हर नगर राम मय है. सभी राम राम जप रहें हैं. पूरा राष्ट्र राममय है. ऐसा लगता है कि हम त्रेतायुग में आ गए हैं. आखिर भारत को इसी दिन की प्रतीक्षा थी. दर्जनों पीढियां धरा धाम से साकेत धाम में विलीन हो गईं. शायद यह पहली बार हो रहा है कि किसी देश की बहुसंख्यक वर्ग ने अपने आराध्य देव का मंदिर बनाने के लिए इतने स्तरों पर लड़ाई लड़ी हो. प्रधानमंत्री जी का आभार और अभिनंदन. हमारे प्रभु की अलोकिक छवि है. धन्य है वह शिल्पी जिसनें मन में बसे श्रीराम की छवि को मूर्त रूप दिया है .&nbsp;<br /><robust><br /><br /></robust></p>

RELATED ARTICLES

Most Popular