spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaडोनाल्ड ट्रंप के लिए पीएम मोदी ने भेजा खास संदेशा, एस. जयशंकर...

डोनाल्ड ट्रंप के लिए पीएम मोदी ने भेजा खास संदेशा, एस. जयशंकर लेकर गए हैं चिट्ठी


PM Modi Letter To Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (25 जनवरी, 2025) को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद के रूप में शपथ ली. भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं. इस बीच सूत्रों के हवाले से पता चला है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक चिट्ठी लेकर गए हैं. सूत्रों ने सोमवार (20 जनवरी, 2025) को यह जानकारी दी.

सूत्रों ने बताया कि जयशंकर सोमवार को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के विशेष दूत के तौर पर उनका प्रतिनिधित्व करेंगे. ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालेंगे. सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री जयशंकर की उपस्थिति भारत की सामान्य परंपरा के अनुरूप है, जिसमें राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए विशेष दूत भेजे जाते हैं.

ऐसे मौकों पर कब कौन कर चुका है भारत का प्रतिनिधित्व

सूत्रों ने पिछले उदाहरणों का हवाला देते हुए बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मई 2023 में नाइजीरिया के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे, वहीं तत्कालीन पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रीजीजू नवंबर 2023 में मालदीव के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे.

सूत्रों ने बताया कि सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पिछले साल जुलाई में ईरान के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे और विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा अक्टूबर 2024 में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति और मेक्सिको के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि जून 2022 में तत्कालीन विदेश राज्य मंत्री राज कुमार रंजन सिंह फिलीपीन के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे. 

ये भी पढ़ें: यूक्रेन युद्ध पर जल्द खुशखबरी! शपथ ग्रहण से पहले पुतिन ने ट्रंप को दी बधाई, कहा- बातचीत के लिए तैयार

RELATED ARTICLES

Most Popular