Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. इस मामले में SC में सुनवाई शुरू हो गई है. प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ मामले पर सुनवाई कर रही है.
‘डॉक्टरों की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है मामला’
इस मामले की सुनवाई के दौरान CJI ने कहा,’ हमने स्वत: संज्ञान लेने का फैसला क्यों किया, जबकि HC इसकी सुनवाई कर रहा था क्योंकि यह सिर्फ कोलकाता के अस्पताल मे एक भयानक हत्या का मामला नही है बल्कि पूरे भारत मे डॉक्टरों की सुरक्षा के बारे मे प्रणालीगत मुद्दा है.