spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaटीम इंडिया की जीत पर इजरायल के राजदूत का पाकिस्तान पर तंज,...

टीम इंडिया की जीत पर इजरायल के राजदूत का पाकिस्तान पर तंज, कहा- ‘हमास को समर्पित नहीं कर पाएंगे जीत’


भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने शनिवार (14 अक्टूबर) को पाकिस्तान के खिलाफ मिली टीम इंडिया को जीत पर खुशी जाहिर की है. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी टीम पर तंज भी किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि हार के बाद पाकिस्तान अपनी जीत हमास को समर्पित नहीं कर पाया.

उन्होंने कहा, “हमें खुशी है कि क्रिकेट विश्वकप 23 में खेले गए भारत-पाक मैच में भारत विजयी हुआ और पाकिस्तान अपनी जीत हमास के आतंकवादियों को समर्पित नहीं कर पाया. हम हमारे भारतीय मित्रों ने मैच के दौरान पोस्टर दिखाकर कर इजरायल के साथ अपनी एकजुटता दिखाई. इससे हम बेहद भाव विभोर हैं.

अपनी पोस्ट में उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें एक शख्स को पीएम मोदी और इजरायली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाला पोस्टर लिए देखा जा सकता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular