Assam CM On Nitish Kumar: बिहार में राजनीतिक उठापटक के बीच जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल हो गए हैं. रविवार (28 जनवरी) की शाम तक वो मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इसके बाद विपक्षी गठबंधन इंडिया में दरार पड़ गई मामले पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा कि जब यह गठबंधन बना था, तभी हमने कहा था कि यह ज्यादा दिन नहीं चलेगा क्योंकि इन लोगों की विचारधारा अलग है. वे सिर्फ प्रधानमंंत्री मोदी की आलोचना करते रहते हैं. एक व्यक्ति का विरोध करने से कुछ नहीं होगा. आज पीएम एक विश्व नेता हैं. उन्होंने आगे कहा, “आप केवल किसी व्यक्ति का विरोध करने के लिए गठबंधन नहीं बना सकते. आज प्रधानमंत्री विश्व नेता बन गये हैं. उन्होंने पूरे वैश्विक समुदाय को प्रेरित किया.”
भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर उन्होंने कहा, “जहां से राहुल गुजरेगा वहां से कांग्रेस खत्म हो जाएगा. वह ऐरोगेंट हैं. जहां से वे गुजरेंगे वह बीजेपी के लिए एकदम सही हो जाता है.” उन्होंने ये भी कहा कि राहुल गांधी प्रेरणादायक नहीं हैं. वो इतने अहंकारी हैं कि उनमें नेतृत्व के कोई गुण नहीं हैं. वह बीजेपी के बड़े स्टार प्रचारक हैं.

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.