spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaजम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक दहशतगर्द...

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक दहशतगर्द ढेर


Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कोवुट इलाके में बुधवार (24 जुलाई) को भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. सेना के जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. कुपवाड़ा में हुए इस एनकाउंटर में सेना का एक जवान घायल भी हो गया है. फिलहाल ऑपरेशन जारी है. पिछले कुछ हफ्तों से लगभग हर दिन जम्मू-कश्मीर के किसी न किसी जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. सेना ने एलओसी पर घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम भी किया है. 

कुपवाड़ा में मंगलवार (23 जुलाई) को भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. सुरक्षाबल आतंकवाद विरोधी अभियान चला रहे थे. इस दौरान उनका सामना आतंकियों से हो गया, जिसके बाद जिले के लोलाब इलाके में एनकाउंटर शुरू हो गया. कश्मीर संभाग की पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “सुरक्षाबलों को कुपवाड़ा के लोलाब में त्रिमुखा टॉप के पास आतंकवादियों की उपस्थिति की जानकारी मिली जिसके बाद अभियान शुरू किया गया.”

पूंछ में घुसपैठ की कोशिश को सेना ने किया नाकाम

पाकिस्तान की तरफ से आने वाले आतंकियों के जरिए भारत में लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही है. पुंछ जिले में सेना ने मंगलवार तड़के नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश नाकाम किया. इस दौरान आतंकियों और सेना के जवानों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें एक सैनिक घायल हो गया. इलाज के दौरान घायल सैनिक शहीद हो गया. ‘व्हाइट नाइट कॉर्प्स’ ने बताया कि अलर्ट सैनिकों ने तड़के तीन बजे बट्टल सेक्टर में घुसपैठ की फिराक में जुटे आतंकवादियों की गोलीबारी का माकूल जवाब देकर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया.

सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से आए आतंकी हथियारों से लैस थे. उनके एक ग्रुप ने कृष्णाघाटी बेल्ट के बट्टल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की. इस दौरान वहां तैनात सैनिकों की नजर उन पर पड़ गई और उन्होंने तुरंत उनकी गतिविधियों को भांप लिया. सैनिकों ने घुसपैठियों पर गोली बरसाना शुरू कर दिया. इसकी वजह से आतंकी पीछे हटने को मजबूर हो गए. गोलीबारी में आतंकवादियों को भी नुकसान हुआ. सेना ने बाद में यहां पर सर्च ऑपरेशन भी चलाया. 

यह भी पढ़ें: पुंछ में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, LoC पर घुसपैठ नाकाम; 1 जवान शहीद



Source link

RELATED ARTICLES

Most Popular