Features
oi-Salman Khan

कई
ऐसे
सुपरस्टार्स
हैं
जिन्होने
कई
सालों
तक
ऑनस्क्रीन
किसिंग
नहीं
की
लेकिन
जब
इसको
तोड़ा
तो
बवाल
हो
गया।
इस
लिस्ट
में
एक
नाम
सुपरस्टार
अजय
देवगन
का
भी
है।
बता
दें
कि
अजय
देवगन
ने
साल
2016
में
आई
फिल्म
‘शिवाय’
में
नो
किसिंग
पॉलिसी
को
खत्म
करते
हुए
किसिंग
सीन
दिया
था।
इसके
बाद
अभिनेत्री
और
उनकी
पत्नी
काजोल
उनसे
नाराज
हो
गईं
थीं।
दरअसल
अजय
देवगन
के
साथ
इस
फिल्म
में
अभिनेत्री
एरिका
कार
थीं
जो
कि
अजय
देवगन
से
करीब
20
साल
छोटी
हैं।
अजय
देवगन
ने
एरिका
के
साथ
किसिंग
सीन
दिया
और
ये
सभी
फैंस
के
लिए
काफी
हैरान
करने
वाला
था।
खतरनाक
फाइटर
बन
चुकी
हैं
दिशा
पाटनी,
वीडियो
देख
झटका
खाकर
खड़े
हो
जाएंगे
आप!
काजोल
को
इस
बात
पर
नाराजगी
थी
कि
उनको
पता
भी
नहीं
चला
कि
ऐसा
हुआ
है।
हालांकि
इस
फिल्म
की
प्रोड्यूसर
काजोल
खुद
थीँ।
बाद
में
अजय
देवगन
ने
इसके
लिए
काजोल
से
माफी
मांगी
थी।
काजोल
ने
अजय
देवगन
के
सॉरी
कहने
के
बाद
माफ
कर
दिया
था
और
इस
वक्त
ये
खबर
फिर
से
चर्चा
में
है।
काजोल
ने
खुद
इस
बात
का
खुलासा
कपिल
शर्मा
के
शो
पर
किया
था।
गौरतलब
है
कि
काजोल
को
लेकर
मशहूर
है
कि
वो
बेबाक
हैं
और
अक्सर
अपनी
बात
रखती
नजर
आती
हैं।
अजय
देवगन
की
शिवाय
की
बात
करें
तो
वो
इनका
ड्रीम
प्रोजेक्ट
था
लेकिन
फिल्म
फ्लॉप
हो
गई
थी।
हालांकि
फिल्म
के
गाने
काफी
चले
थे
और
लोगों
को
ये
पसंद
आए
थे।
अजय
देवगन
और
काजोल
की
शादी
के
करीब
24
साल
हो
चुके
हैं
और
इस
वक्त
भी
दोनों
एक
दूसरे
के
साथ
काफी
खुश
रहते
हैं
और
अक्सर
फिल्मों
के
साथ
साथ
इवेंट्स
पर
भी
साथ
नजर
आते
हैं।
वर्कफ्रंट
पर
अजय
देवगन
अपनी
कुछ
फिल्मों
को
लेकर
खबरों
में
जबकि
काजोल
एक
सीरीज
में
नजर
आई
हैं
जिसका
नाम
‘द
ट्रायल’
है।
English summary
When Ajay Devgan did a kissing scene with an actress 20 years younger, Kajol was angry. Read the details.
Story first published: Thursday, July 27, 2023, 14:13 [IST]