The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeEntertainmentजब अजय देवगन ने 20 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ किया किसिंग...

जब अजय देवगन ने 20 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ किया किसिंग सीन When Ajay Devgn did a kissing scene with an actress 20 years younger, Kajol was angry


bredcrumb

Features

oi-Salman Khan

|
ajay devgn, kajol

कई
ऐसे
सुपरस्टार्स
हैं
जिन्होने
कई
सालों
तक
ऑनस्क्रीन
किसिंग
नहीं
की
लेकिन
जब
इसको
तोड़ा
तो
बवाल
हो
गया।
इस
लिस्ट
में
एक
नाम
सुपरस्टार
अजय
देवगन
का
भी
है।
बता
दें
कि
अजय
देवगन
ने
साल
2016
में
आई
फिल्म
‘शिवाय’
में
नो
किसिंग
पॉलिसी
को
खत्म
करते
हुए
किसिंग
सीन
दिया
था।

इसके
बाद
अभिनेत्री
और
उनकी
पत्नी
काजोल
उनसे
नाराज
हो
गईं
थीं।
दरअसल
अजय
देवगन
के
साथ
इस
फिल्म
में
अभिनेत्री
एरिका
कार
थीं
जो
कि
अजय
देवगन
से
करीब
20
साल
छोटी
हैं।
अजय
देवगन
ने
एरिका
के
साथ
किसिंग
सीन
दिया
और
ये
सभी
फैंस
के
लिए
काफी
हैरान
करने
वाला
था।

खतरनाक फाइटर बन चुकी हैं दिशा पाटनी, वीडियो देख झटका खाकर खड़े हो जाएंगे आप!खतरनाक
फाइटर
बन
चुकी
हैं
दिशा
पाटनी,
वीडियो
देख
झटका
खाकर
खड़े
हो
जाएंगे
आप!

काजोल
को
इस
बात
पर
नाराजगी
थी
कि
उनको
पता
भी
नहीं
चला
कि
ऐसा
हुआ
है।
हालांकि
इस
फिल्म
की
प्रोड्यूसर
काजोल
खुद
थीँ।
बाद
में
अजय
देवगन
ने
इसके
लिए
काजोल
से
माफी
मांगी
थी।
काजोल
ने
अजय
देवगन
के
सॉरी
कहने
के
बाद
माफ
कर
दिया
था
और
इस
वक्त
ये
खबर
फिर
से
चर्चा
में
है।

काजोल
ने
खुद
इस
बात
का
खुलासा
कपिल
शर्मा
के
शो
पर
किया
था।
गौरतलब
है
कि
काजोल
को
लेकर
मशहूर
है
कि
वो
बेबाक
हैं
और
अक्सर
अपनी
बात
रखती
नजर
आती
हैं।
अजय
देवगन
की
शिवाय
की
बात
करें
तो
वो
इनका
ड्रीम
प्रोजेक्ट
था
लेकिन
फिल्म
फ्लॉप
हो
गई
थी।

हालांकि
फिल्म
के
गाने
काफी
चले
थे
और
लोगों
को
ये
पसंद
आए
थे।
अजय
देवगन
और
काजोल
की
शादी
के
करीब
24
साल
हो
चुके
हैं
और
इस
वक्त
भी
दोनों
एक
दूसरे
के
साथ
काफी
खुश
रहते
हैं
और
अक्सर
फिल्मों
के
साथ
साथ
इवेंट्स
पर
भी
साथ
नजर
आते
हैं।
वर्कफ्रंट
पर
अजय
देवगन
अपनी
कुछ
फिल्मों
को
लेकर
खबरों
में
जबकि
काजोल
एक
सीरीज
में
नजर
आई
हैं
जिसका
नाम
‘द
ट्रायल’
है।

  • Ajay
    Devgn
    की
    ये
    फिल्में
    कभी
    नहीं
    हो
    पाई
    रिलीज,
    कुछ
    हुईं
    डिब्बाबंद
    तो
    कुछ
    सिर्फ
    खबरों
    में
    रह
    गई,
    देंखे
    लिस्ट
  • ना
    अजय
    ना
    काजोल,
    एयरपोर्ट
    पर
    ये
    किसको
    देखकर
    उछल
    पड़ा
    Yug?
    मजेदार
    वीडियो
    वायरल!
  • Ajay
    Devgn
    की
    परफेक्ट
    फैमिली
    फोटो
    वायरल,
    काजोल
    और
    बच्चों
    के
    साथ
    लंच
    डेट,
    फैंस
    बोले-
    “नजर
    ना
    लगे”
  • “अजय
    देवगन
    की
    मां
    का
    रोल
    नहीं
    करूंगी,
    मैं
    उनकी
    हीरोइन
    थी,
    इसीलिए
    छोड़ा
    बॉलीवुड”,
    टॉप
    एक्ट्रेस
    ने
    किया
    रिवील
  • बिहार
    में
    दोहराई
    ‘हम
    दिल
    दे
    चुके
    सनम’
    वाली
    कहानी,
    अजय
    देवगन
    की
    तरह
    पति
    ने
    प्रेमी
    से
    करा
    दी
    पत्नी
    की
    शादी!
  • Ajay
    Devgn
    के
    साथ
    डेब्यू
    कर
    रही
    हैं
    रवीना
    टंडन
    की
    बेटी
    राशा
    थडानी,
    अजय
    के
    भांजे
    भी
    होंगे
    हीरो,
    जानें
    रिलीज
    डेट
  • Drishyam
    3
    Update:
    अजय
    देवगन
    और
    मोहनलाल
    की
    दृश्यम
    3
    की
    रिलीज
    को
    लेकर
    मेकर्स
    का
    बड़ा
    फैसला
  • कौन
    लेता
    है
    घर
    के
    फैसले?
    Ajay
    Devgn
    का
    मजेदार
    जवाब
    सुनकर
    हंसने
    लगीं
    काजोल!
  • अजय
    देवगन
    की
    बेटी
    का
    पुराना
    वीडियो
    देखकर
    लोगों
    ने
    पीटा
    अपना
    सिर,
    पार्टी
    गर्ल
    Nysa
    Devgn
    का
    पुराना
    वीडियो
    वायरल
  • Ajay
    Devgn
    की
    ‘मैदान’
    एक
    बार
    फिर
    हुई
    पोस्टपोन,
    9वीं
    बार
    बदल
    चुकी
    है
    डेट,
    गुस्से
    में
    फैंस!
  • 2023
    की
    सबसे
    बड़ी
    फ्लॉप
    हिंदी
    फिल्में,
    किसी
    ने
    कमाए
    1
    करोड़
    तो
    कोई
    7
    करोड़
    तक
    पहुंचा-
    बॉक्स
    ऑफिस
    रिपोर्ट
  • Singham
    Again:
    अजय
    देवगन,
    अक्षय
    कुमार
    के
    साथ
    4
    और
    सुपरस्टार्स
    ला
    रहे
    हैं
    रोहित
    शेट्टी,
    जल्द
    होगी
    शूटिंग
    शुरु!

English summary

When Ajay Devgan did a kissing scene with an actress 20 years younger, Kajol was angry. Read the details.

Story first published: Thursday, July 27, 2023, 14:13 [IST]

RELATED ARTICLES

Most Popular