DMK MP DNV Senthilkumar S Gaumutra Comment: डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार एस ने अपनी ‘गौमूत्र’ टिप्पणी को लेकर बयान जारी किया है. सेंथिल कुमार ने कहा, “मैंने सदन के अंदर कुछ बयान दिया था. उस समय गृह मंत्री और बीजेपी सदस्य वहां थे. मैंने पहले भी अपने संसद भाषणों में इसका इस्तेमाल किया है. यह कोई विवादास्पद बयान नहीं था. अगर यह किसी को आहत करता है तो मैं अगली बार इसका इस्तेमाल करने से बचने की कोशिश करूंगा. मैं यह बताने के लिए कुछ अन्य शब्दों का उपयोग करूंगा कि बीजेपी कहां वोट पाने में मजबूत है.”