Kolkata Doctor Rape Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस के मामले मे तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मांग की है कि सीबीआई का अपडेट जारी किया जाए. टीएमसी का कहना है कि सीबीआई के पास केस गए हुए 5 दिन का समय हो चुका है और अभी तक कुछ पता नहीं चला है.
टीएमसी ने बयान जारी करते हुए कहा, “आरजी कर केस 14 अगस्त को सीबीआई को सौंप दिया गया था. 5 दिन हो गए हैं और सीबीआई की ओर से एक भी अपडेट नहीं आया है. साथ ही, इस मामले में एकमात्र गिरफ्तारी कोलकाता पुलिस के पकड़े गए 1 आरोपी की है. सीबीआई ने पिछले 5 दिनों में किसी भी संदिग्ध को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया है. इसके अलावा, केंद्रीय एजेंसी ने मीडिया और सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही कई अफवाहों का मुकाबला करने की भी कोशिश नहीं की है.”
टीएमसी ने सीबीआई की जांच पर उठाए सवाल
ममता बनर्जी की पार्टी ने आगे कहा, “सीबीआई क्या कर रही है? इस समय, ऐसा लगता है कि वे अपना सिर नीचे झुकाए हुए हैं ताकि बीजेपी राज्य सरकार को निशाना बना सके और झूठी कहानी फैला सके. कोई भी विपक्षी दल सीबीआई से एक शब्द भी नहीं पूछ रहा है. जैसा कि हमने कहा था, इस मामले में प्राथमिकता न्याय की है. क्या सीबीआई मामले को दबाने की कोशिश कर रही है? 5 दिनों तक उनकी पूरी निष्क्रियता का क्या कारण है? मीडिया ने पिछले 5 दिनों में सीबीआई से अपडेट मांगने की जहमत क्यों नहीं उठाई?”
टीएमसी ने सीबीआई से कर दी ये मांग
तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि हम मांग करते हैं कि सीबीआई तुरंत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करे और जांच की स्थिति से सभी को अवगत कराए. हम सीबीआई को इस मामले को दबाने और भाजपा की राजनीतिक सुविधा के लिए सच्चाई को छिपाने की अनुमति नहीं देंगे.
ये भी पढ़ें: शरीर पर कपड़े नहीं, आंखों में खून के धब्बे… कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या आया सामने?