spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaकोलकाता रेप-मर्डर केसः जिसने दिया वादरात को अंजाम, उसके फोन से मिला...

कोलकाता रेप-मर्डर केसः जिसने दिया वादरात को अंजाम, उसके फोन से मिला अश्लील VIDEO, पुलिस भी सन्न!


Kolkata Doctor Murder Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में महिला पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए यौन उत्पीड़न और हत्या के मामले में आरोपी गुनाह कबूल कर चुका है. आरोपी को सियालदाह अदालत में पेश किया गया, जहां उसे भारतीय न्याय संहिता के तहत अलग-अलग मामलों से जुड़ी धाराओं के तहत 23 अगस्त, 2024 तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पूछताछ के दौरान अधिकारियों ने सभी संदिग्धों के मोबाइल फोन जब्त किए.

‘न्यूज 18’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन से अश्लील वीडियो बरामद किया. आरोपी से ब्लूटूथ हेडफोन भी बरामद किया गया, जिसे अहम सबूत माना जा रहा है. आरोपी को अस्पताल में आसानी से एंट्री मिल गई थी, क्योंकि उसे सिविक वॉलंटियर के तौर पर रखा गया था. सिविक वॉलंटियर ऐसे कर्मचारी होते हैं, जो पुलिस की सहायता करते हैं.

कोलकाता के हॉस्पिटल में इस हाल में मिली थी डॉक्टर

आरोपी को शुक्रवार (9 अगस्त 2024) सुबह करीब चार बजे ईयरफोन लगाकर अस्पताल में घुसते देखा गया था. हालांकि, जब वह परिसर से बाहर निकला तो उसके पास ईयरफोन नहीं था. शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि महिला का यौन उत्पीड़न किया गया था और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई. पीड़िता की दोनों आंखों और मुंह से खून बह रहा था. उसके चेहरे, नाखून, पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाएं हाथ और होठों पर चोट के निशान थे. सूत्रों ने बताया, “महिला डॉक्टर का शव आपातकालीन बिल्डिंग के सेमिनार रूम में उसके साथियों को मिला, जिन्होंने हमें इसकी सूचना दी.”

IMA ने दिया अल्टीमेटम तो बंगाल CM ने बताई निजी क्षति 

डॉक्टर के रेप और हत्या से जुड़े केस में आरजी कर मेडिकल कॉलेज सहित अलग-अलग सरकारी अस्पतालों के कई डॉक्टर्स और छात्रों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया और धरना भी दिया. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने शनिवार (10 अगस्त 2024) को इससे पहले बयान जारी कर मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की थी और 48 घंटे के भीतर मांगें पूरी न होने पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी थी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना को व्यक्तिगत क्षति बताते हुए आरोपियों के लिए मृत्युदंड की मांग करने की कसम खाई थी. सीपीआई (एम) के कार्यकर्ताओं ने भी हत्या मामले में न्याय की मांग को लेकर कोलकाता में एक रैली निकाली थी.



Source link

RELATED ARTICLES

Most Popular