Mizoram Meeting Election: बीजेपी ने मिजोरम विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को शुक्रवार (13 अक्टूबर)’को राज्य का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया. वहीं नगालैंड के डिप्टी सीएम यानथुंगो पैटन ( Yanthungo Patton) और अनिल एंटनी को चुनाव सह-प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है.
बीजेपी ने कहा कि ये नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी. दरअसल मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए सात नवंबर को वोटिंग होगी. राज्य में फिलहाल जोरमथंगा के नेतृत्व में मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) सत्ता में हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में एमएनएफ ने 26 सीटें जीती थीं. वहीं जोराम पीपुल्स मूवमेंट को आठ और कांग्रेस के खाते में पांच सीटें गई थी.