spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaकाशी के डोमराजा के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में (*15*) बनेंगे...

काशी के डोमराजा के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में (*15*) बनेंगे आदिवासी-वनवासी समाज के 15 प्रतिनिधि


अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में काशी के डोमराजा समेत अलग-अलग वर्गों से पंद्रह (*15*) इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे. ये सभी (*15*) प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सपत्नीक  शामिल होंगे. इन सभी लोगों के नामों के चयन में इस बात का ध्यान रखा गया है कि समाज के निचले पायदान से भी प्रभु श्री राम के समारोह में भागीदारी हो.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार उदयपुर से बनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष रामचन्द्र खराड़ी, असम से राम कुई जेमी, जयपुर से गुरुचरण सिंह गिल, हरदोई से कृष्ण मोहन, रमेश जैन मुल्तानी अझलारासन तमिलनाडु से, मुंबई से विट्ठलराव कांबले, घुमंतु समाज ट्रस्टी लातूर महाराष्ट्र से महादेव गायकवाड़, कलबुर्गी कर्नाटक से श्री लिंग राज वासव राज अप्पा, लखनऊ से दिलीप वाल्मीकि, डोमराजा काशी अनिल चौधरी, काशी के ही कैलाश यादव, कवीन्द्र प्रताप सिंह और पलवल हरियाणा के अरुण चौधरी प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के (*15*) होंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular