spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaकर्नाटक के पूर्व CM एसएम कृष्णा का निधन, प्रियांक खरगे ने जताया...

कर्नाटक के पूर्व CM एसएम कृष्णा का निधन, प्रियांक खरगे ने जताया दुख


Former Karnataka CM SM Krishna: कर्नाटक के पूर्व सीएम और कद्दावर कांग्रेस नेता रहे एसएम कृष्णा का मंगलवार (10 दिसंबर)  सुबह उनके आवास पर निधन हो गया. उन्होंने मंगलवार को 2.45 बजे बेंगलुरु में अपने आवास पर अंतिम सांस ली. उन्होंने 11 अक्टूबर 1999 और 20 मई 2004 के बीच कर्नाटक के सीएम के रूप में कार्य किया. इसके अलावा वो 6 दिसंबर 2004 और 8 मार्च 2008 के बीच महाराष्ट्र के राज्यपाल भी रहे.

जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ राजनेता काफी समय से बीमार थे. उनके निधन पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और प्रियांक खरगे समेत कई दिग्गज नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.

प्रियांक खरगे ने जताया दुख

प्रियांक खरगे ने सोशल मीडिया पर लिखा, “श्री एसएम कृष्णा के निधन से गहरा दुख हुआ. एक मुख्यमंत्री और नेता के रूप में उन्होंने राज्य और राष्ट्र पर एक अमिट छाप छोड़ी है. उनकी दूरदर्शिता और समर्पण ने कर्नाटक की प्रगति को आकार दिया और बेंगलुरु के लिए उनके कॉर्पोरेट दृष्टिकोण ने उन्हें कई लोगों का प्रिय बना दिया. हम अभी भी बेंगलुरु को एक वैश्विक शहर के रूप में स्थापित करने के उनके दृष्टिकोण का लाभ उठा रहे हैं.  ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा.”

 

1932 को हुआ था जन्म

सोमनहल्ली मल्लैया कृष्णा का जन्म 1 मई, 1932 को मद्दुर तालुका के सोमनहल्ली गांव में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक और स्नातक की शिक्षा मैसूर में प्राप्त की. उन्होंने बेंगलुरु के सरकारी लॉ कॉलेज में अपनी कानून की पढ़ाई की. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत मद्दुर से विधायक के रूप में की थी. 1962 में वे एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में जीते. 1964 में उन्होंने विवाह किया था.



RELATED ARTICLES

Most Popular