Former Karnataka CM SM Krishna: कर्नाटक के पूर्व सीएम और कद्दावर कांग्रेस नेता रहे एसएम कृष्णा का मंगलवार (10 दिसंबर) सुबह उनके आवास पर निधन हो गया. उन्होंने मंगलवार को 2.45 बजे बेंगलुरु में अपने आवास पर अंतिम सांस ली. उन्होंने 11 अक्टूबर 1999 और 20 मई 2004 के बीच कर्नाटक के सीएम के रूप में कार्य किया. इसके अलावा वो 6 दिसंबर 2004 और 8 मार्च 2008 के बीच महाराष्ट्र के राज्यपाल भी रहे.
जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ राजनेता काफी समय से बीमार थे. उनके निधन पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और प्रियांक खरगे समेत कई दिग्गज नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.
प्रियांक खरगे ने जताया दुख
प्रियांक खरगे ने सोशल मीडिया पर लिखा, “श्री एसएम कृष्णा के निधन से गहरा दुख हुआ. एक मुख्यमंत्री और नेता के रूप में उन्होंने राज्य और राष्ट्र पर एक अमिट छाप छोड़ी है. उनकी दूरदर्शिता और समर्पण ने कर्नाटक की प्रगति को आकार दिया और बेंगलुरु के लिए उनके कॉर्पोरेट दृष्टिकोण ने उन्हें कई लोगों का प्रिय बना दिया. हम अभी भी बेंगलुरु को एक वैश्विक शहर के रूप में स्थापित करने के उनके दृष्टिकोण का लाभ उठा रहे हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा.”
Deeply saddened by the demise of Shri S.M. Krishna, the former Chief Minister of Karnataka, whose legacy of leadership and public service has left an indelible mark on our state and nation.
His vision and dedication shaped Karnataka’s progress and his corporate approach towards… pic.twitter.com/z5hP4OnDwY
— Priyank Kharge / ಪ್ರಿಯಾಂಕ್ ಖರ್ಗೆ (@PriyankKharge) December 10, 2024
1932 को हुआ था जन्म
सोमनहल्ली मल्लैया कृष्णा का जन्म 1 मई, 1932 को मद्दुर तालुका के सोमनहल्ली गांव में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक और स्नातक की शिक्षा मैसूर में प्राप्त की. उन्होंने बेंगलुरु के सरकारी लॉ कॉलेज में अपनी कानून की पढ़ाई की. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत मद्दुर से विधायक के रूप में की थी. 1962 में वे एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में जीते. 1964 में उन्होंने विवाह किया था.
Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.