Kanjhawala Accident:(*4*) राजधानी दिल्ली के कंझावला अंजली हिट एंड रन मामले में रोहिणी अदालत ने बड़ा आदेश दिया है. अदालत ने चार आरोपियों अमित खन्ना, कृष्ण, मनोज मित्तल और मिथुन पर हत्या की धाराओं में मुकदमा चलाने का आदेश दिया है. ये चारों आरोपी उस रात गाड़ी में मौजूद थे.
इसके साथ ही मामले में तीन अन्य आरोपियों आशुतोष, दीपक और अंकुश के खिलाफ 201, 212, 182 और 34 की धाराओं में केस चलेगा. पुलिस ने इन तीनों पर आपराधिक षड़यंत्र की धारा हटा दी थी.