spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndia'ओवैसी जैसे लोग देश में छिड़वाना चाहते हैं गृहयुद्ध', गिरिराज सिंह ने...

'ओवैसी जैसे लोग देश में छिड़वाना चाहते हैं गृहयुद्ध', गिरिराज सिंह ने AIMIM चीफ पर लगाया मुसलमानों को भड़काने का आरोप



<p style="text-align: justify;">केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर मुसलमानों को भड़काने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ओवैसी जैसे लोग गृहयुद्ध छिड़वाना चाहते हैं. इससे पहले एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा था कि मोदी सरकार की ओर से पेश किया गया वक्फ संशोधन विधेयक 2024 अनुच्छेद 25, 26 और 29 का उल्लंघन है. उन्होंने इसे समानता के अधिकार का भी उल्लंघन बताया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>वक्फ संशोधन बिल पर ओवैसी ने दिया था बयान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने कहा, "इस बिल का एकमात्र उद्देश्य मुस्लिमों से वक्फ संपत्तियां छीनना है. हिंदू एंडोमेंट एक्ट, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी या ईसाइयों के लिए ऐसा बिल कभी पेश नहीं किया गया. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने QR कोड जारी कर अपील की है. वक्फ एनआरसी साबित होने वाले इस बिल के खिलाफ लोगों को अपने सुझाव देने होंगे. AIMPLB ने देश भर में विरोध प्रदर्शन और बैठकें आयोजित करने का फैसला किया है."</p>
<p style="text-align: justify;">असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "हिंदू बंदोबस्ती पर सीमा लागू नहीं होती है, फिर ऐसा क्यों है वक्फ पर लागू किया जा रहा है. मोदी सरकार कलेक्टर को इतनी शक्तियां दे रही है कि जब तक कलेक्टर किसी भी वक्फ संपत्ति की जांच पूरी नहीं कर लेता, तब तक उसे वक्फ बोर्ड को नहीं सौंपा जाएगा कि कोई भी कलेक्टर स्वघोषित जज नहीं हो सकता."</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कालिंदी एक्सप्रेस डिरेल को लेकर गिरिराज का बयान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को डिरेल को लेकर भी केंद्रीय गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "महीने में दूसरी बार कानपुर में और देश के अन्य हिस्सों में ट्रेनों के खिलाफ चल रही साजिश महज संयोग नहीं, बल्कि एक प्रयोग है और इस प्रयोग के पीछे जो लोग हैं, वे एक ही समुदाय से हैं और यह भी महज संयोग नहीं है."</p>
<p style="text-align: justify;">केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा, "अरविंद केजरीवाल कहते थे कि वह शीला दीक्षित को जेल में भिजवा देंगे, लेकिन आज खुद जेल में पड़े हुए हैं. कांग्रेस भ्रष्टाचार की गंगोत्री और अरविंद केजरीवाल आज सूत्रधार बने हुए हैं."</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें : <a href="https://www.abplive.com/news/india/bjp-ram-kadam-reply-sanjay-raut-politics-on-lalbaugcha-raja-after-shivsens-comment-on-amit-shah-ann-2779895">’संजय राउत ने तो लालबाग के राजा को भी नहीं छोड़ा’, अमित शाह पर किए तंज का बीजेपी ने दिया जवाब</a></strong></p>

RELATED ARTICLES

Most Popular