The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeIndiaउप-चुनाव: BJP ने यूपी की घोसी, उत्तराखंड की बागेश्वर और केरल की...

उप-चुनाव: BJP ने यूपी की घोसी, उत्तराखंड की बागेश्वर और केरल की पुथुपल्ली के लिए घोषित किया उम्मीदवार, देखें लिस्ट



<p fashion="text-align: justify;"><sturdy>By-polls:</sturdy> भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और केरल की तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश के घोसी से दारा सिंह चौहान, उत्तराखंड के बागेश्वर से पार्वती दास और केरल की पुथुपल्ली से लिजिनलाल जी को उम्मीदवार बनाया है.</p>
<p fashion="text-align: justify;">सोमवार (14 अगस्त) को बीजेपी की ओर से जारी लिस्ट में कहा गया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी उपचुनावों के लिए चौहान, दास और लिजिनलाल के नामों को मंजूरी दी है.</p>
<p fashion="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पिछले महीने चौहान की तरफ से विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी. चौहान समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गये थे. सपा ने उपचुनाव में पूर्व विधायक सुधाकर सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="hello">भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने होने वाले आगामी केरल, उत्तर प्रदेश वा उत्तराखंड के विधानसभा उप-चुनाव हेतु निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की। <a href="https://t.co/Vx6DBDsJez">pic.twitter.com/Vx6DBDsJez</a></p>
&mdash; BJP (@BJP4India) <a href="https://twitter.com/BJP4India/standing/1691014280710389760?ref_src=twsrcpercent5Etfw">August 14, 2023</a></blockquote>
<p fashion="text-align: justify;">
<script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p fashion="text-align: justify;">सुधाकर सिंह 2012 से 2017 तक घोसी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक रहे जबकि इसके पहले वह मऊ जिले के नत्थूपुर (अब मधुबन) विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.</p>
<p fashion="text-align: justify;"><sturdy>उत्तराखंड</sturdy><br />उत्तराखंड की बागेश्वर सीट प्रदेश सरकार के मंत्री और बीजेपी के टिकट पर लगातार चार बार विधायक चुने गए चंदन रामदास के निधन से खाली हुई है. इस साल अप्रैल महीने में बीमारी से उनका निधन हो गया था. बीजेपी ने पार्वती दास को इस सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है.&nbsp;</p>
<p fashion="text-align: justify;"><sturdy>केरल</sturdy><br />केरल की पुथुपल्ली विधानसभा सीट पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन से खाली हुई है. चांडी का 18 जुलाई को निधन हो गया था. पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चांडी ने पांच दशक तक इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था.</p>
<p fashion="text-align: justify;">बीजेपी ने इस सीट पर लिजिनलाल जी को उम्मीदवार बनाया है. सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने जैक सी थॉमस को अपना उम्मीदवार घोषित किया. इन तीनों सीटों पर उपचुनाव के तहत पांच सितंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना आठ सितंबर को होगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त है.</p>
<p fashion="text-align: justify;"><sturdy><a title="NEET पर बढ़ा विवाद, तमिलनाडु के राज्यपाल की चाय पार्टी का बहिष्कार करेंगे सीएम एमके स्टालिन" href="https://www.abplive.com/information/india/anti-neet-bill-issue-tamil-nadu-governor-rn-ravi-tea-party-will-be-boycotted-says-tn-cm-mk-stalin-2473630" goal="_self">NEET पर बढ़ा विवाद, तमिलनाडु के राज्यपाल की चाय पार्टी का बहिष्कार करेंगे सीएम एमके स्टालिन</a></sturdy></p>

RELATED ARTICLES

Most Popular