spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaइस्तीफा देने वाले बीजेपी सांसदों को बंगला खाली करने का नोटिस

इस्तीफा देने वाले बीजेपी सांसदों को बंगला खाली करने का नोटिस


Vacate Bungalow: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान सहित पांच राज्यों में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में जीते बीजेपी सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों के इस्तीफे के बाद उन्हें सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस भेजा गया है. एबीपी न्यूज को सूत्रों ने बताया कि लोकसभा हाउसिंग कमेटी ने नेताओं का 30 दिन का समय दिया है. 

नोटिस में बताया गया कि 12 सांसदों से बंगला खाली करने को कहा गया है. इनमें नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, रेणुका सिंह सरुता, दीया कुमारी, राकेश सिंह, अरुण साव, गोमती साय, रिति पाठक, बाबा बालकनाथ, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और उदय प्रताप सिंह का नाम शामिल हैं.

इस्तीफा देने वाले सांसदों में मध्य प्रदेश से नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, रीति पाठक और उदय प्रताप सिंह चुनाव जीते हैं. वहीं राजस्थान से किरोड़ी लाल मीणा, दीया कुमारी और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जीत दर्ज की है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीतने वालों में सरुता,  गोमती साई और अरुण साव शामिल हैं. 

RELATED ARTICLES

Most Popular