जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शेहला राशिद ने इजरायल-हमास के बीच जारी जंग पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. शेहला राशिद ने भारतीय सेना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि मिडिल ईस्ट की घटनाओं को देखते हुए आज मुझे एहसास हो रहा है कि भारतीय होने के नाते हम कितने भाग्यशाली हैं.
शेहला राशिद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि भारतीय सेना और सुरक्षा बलों ने हमारी सुरक्षा के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया है. कश्मीर में शांति लाने के लिए जहां उचित है वहां श्रेय दें. इस ट्वीट में उन्होंने पीएमओ, केंद्रीय गृह मंत्रालय, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, भारतीय सेना और चिनार कॉर्पस को टैग किया है.