Operation Ajay: इजरायल पर हमास के किए हमले के बाद से हुई जंग छठे दिन गुरुवार (12 अक्टूबर) को भी जारी है. इस बीच विदेश मंत्रालय ने बताया कि इजरायल से आने वाले इच्छुक भारतीयों की देश वापसी के लिए आज की रात तेल अवीव से पहली फ्लाइट रवाना होगी. ये कल सुबह यानी शुक्रवार (13 अक्टूबर) को 230 भारतीयों को लेकर लौटेगा.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ”हमासा फोकर है कि इजरायल से जो भी भारतीय आने चाहते हैं हम उनकी देश वापसी करें. हमारी सलाह है कि भारतीय लोग स्थानीय गाइडलाइन का पालन करें.” उन्होंने बताया कि इजरायल में करीब 18 हजार लोग हैं.