Israel Assault: इजराइल पर शनिवार (7 अक्टूबर) को फिलिस्तीनी के चरमपंथी संगठन हमास की ओर से दागे गए रॉकेट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम निर्दोष पीड़ितों के साथ हैं. उन्होंने इसे आतंकी हमला करार दिया.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. हम इस कठिन समय में इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं.”